23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP को PM मोदी देंगे चुनावी गिफ्ट, 18 को गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो का लोकार्पण

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी अगले दस दिनों (18 से 28 दिसंबर तक) प्रदेश में चार दौरे पर रहेंगे. इसकी शुरुआत 18 दिसंबर को शाहजहांपुर से होगी.

PM Modi UP Visit: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी अगले दस दिनों में (18 से 28 दिसंबर तक) प्रदेश में चार दौरे पर रहेंगे. इसकी शुरुआत 18 दिसंबर को शाहजहांपुर से होगी. पीएम नरेंद्र मोदी के यूपी में कार्यक्रम को देखते हुए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है.

18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर आने वाले हैं. यात्रा में पीएम मोदी शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे. यह योगी सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह एक्सप्रेसवे 594 किमी लंबा होगा. यह मेरठ से प्रयागराज जाएगा. मेरठ के बिजौली से शुरू होने वाला गंगा एक्सप्रेसवे हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज जिले के जुदापुर में समाप्त होगा. यह छह लेन का होगा. इस पर फाइटर जेट्स भी लैंड कर सकेंगे. इसको देखते हुए जलालाबाद में 960 मीटर की एयर स्ट्रिप का निर्माण कराया जाएगा.

21 दिसंबर को पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा

गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज जा सकते हैं. इसको देखते हुए प्रयागराज में तैयारियां जारी हैं. हालांकि, अभी तक पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे का औपचारिक ऐलान नहीं किया हुआ है. इसके बावजूद कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज दौरे में पीएम मोदी स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं से संवाद भी करेंगे. इसको देखते हुए 2.50 लाख महिलाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. वो पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगी.

23 को काशी, 28 दिसंबर को कानपुर दौरा

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी 23 दिसंबर को फिर अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी 23 दिसंबर को काशी दौरे में 6 वार्डों में होने वाले कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वो लहरतारा से मोहनसराय तक फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे. इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी काशी के लोगों 15,00 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे.

पीएम मोदी 28 दिसंबर को कानपुर के दौरे पर रहेंगे. माना जा रहा है कि कानपुर दौरे के क्रम में पीएम मोदी कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करेंगे. कुछ समय पहले ही सीएम योगी ने मेट्रो के ट्रॉयल रन को हरी झंडी दिखाई थी. इसी बीच पीएम मोदी के यूपी में ताबड़तोड़ कार्यक्रम को देखते हुए पार्टी तैयारियों में जुटी है.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी में नहीं थमेगी विकास की आंधी, पीएम मोदी फिर आ रहे हैं काशी, देंगे 1550 करोड़ की सौगात

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel