23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी का कुशीनगर दौरा भारी बारिश के कारण स्थगित,प्रधानमंत्री को कृषि विश्वविद्यालय का करना था शिलान्यास

यहां उनको बरवा फार्म में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करना था. साथ ही जनसभा को संबोधित करना था. तेज बारिश से सभा स्थल पर पानी लग गया है.

लखनऊ : भारी बारिश के कारण मौसम के बिगड़ने की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर का दौरा स्थगित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को कार्यक्रम प्रस्तावित था. यहां उनको बरवा फार्म में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करना था. साथ ही जनसभा को संबोधित करना था. सभा स्थल पर पानी लग गया है.

सात जुलाई को होनी थी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन जोरशोर से तैयारी कर रहे थे. मंगलवार को सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे थे. पीएम मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे. बारिश के कारण उन्हें असुविधा हो सकती थी. भारी बारिश के कारण नागरिकों को कोई समस्या हो सकती थी इस कारण प्रधानमंत्री के दौरा स्थगित किया गया है. उनकी यात्रा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

Also Read: धर्मांतरण कराने वालों की तलाश में जुटी उत्तर प्रदेश की पूरी पुलिस, डीजीपी ने सभी जिलों को भेजे ये निर्देश
आठ दिन पहने बारिश से शहडोल यात्रा हुई स्थगित

आठ दिन पहले मध्य प्रदेश भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शहडोल यात्रा स्थगित कर दी गई थी. तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी को राज्य की राजधानी में दो वंदे भारत ट्रेनों (भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर) का शुभारंभ करने के लिए राज्य का दौरा करना था. पीएम मोदी को सुबह करीब 10 बजे शहर पहुंचना था और शहर के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखानी थी. 27 जून को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री का लालपुर और पकरिया दौरा स्थगित कर दिया गया.

Also Read: केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों पर चर्चा, पीएम मोदी ने की अध्यक्षता

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel