25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: लखीमपुर खीरी मामले पर पहली बार पीएम मोदी बोले- सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है

UP Chunav 2022: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है, तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है.

UP Chunav 2022: लखीमपुर खीरी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी. जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी, सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है, तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है.

तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा

बता दें, लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हिंसा हो गई थी. इस हिंसा में मामले में आठ लोगों की मौत हो गई थी. मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि टेनी की गाड़ी से किसानों की कुचलकर मौत हुई है. विपक्षी पार्टियों ने टेनी के इस्तीफे की भी मांग की थी. हालांकि वह अभी भी पद पर बने हुए हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: BJP ने 2017 में पहले चरण के इन जिलों में किया था ‘क्लीन स्वीप’, इस बार मिलेगी कड़ी टक्कर?
अखिलेश यादव- जयंत चौधरी पर हमला

पीएम नरेन्द्र मोदी ने न्यूज एजेन्सी ANI को दिए इंटरव्यू में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हमने पहले भी दो लड़कों का खेल देखा था. उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने ‘गुजरात के दो गढ़े (गधे)’ शब्दों का प्रयोग किया. यूपी ने उन्हें सबक सिखाया.

Also Read: UP Chunav Candidate List: पहले चरण में 58 सीटों पर 623 उम्मीदवार, बीजेपी, सपा और बसपा के बीच कड़ा मुकाबला
अखिलेश यादव पर पीएम मोदी ने किया हमला

पीएम मोदी ने अखिलेश यादव के बयान ‘यूपी में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है’, इस पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे. 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे.

सभी राज्यों में बीजेपी की लहर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम 2014 में जीते थे, फिर हमें 2017 यूपी विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने फिर से चुना. इस बार यूपी ही नहीं, सभी राज्यों में बीजेपी की लहर चल रही है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel