लाइव अपडेट
सहारनपुर में चुनाव संपन्न
सहारनपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. शाम 5 बजे तक 67.13 फीसदी मतदान हुआ.
सहारनपुर में 5 बजे तक 67.13 फीसदी मतदान
सहारनपुर में धीरे-धीरे मतदान करने वालों की संख्या बढ़ रही है. यहां शाम के 5 बजे तक 67.13 फीसदी मतदान हुआ.
सहारनपुर में 3 बजे तक 56.70 फीसदी मतदान
सहारनपुर में दूसरे चरण का मतदान जारी है. मतदाता जोर-शोर से पोलिंग बूथ पर जा रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. 3 बजे तक सहारनपुर में 56.70 फीसदी वोटिंग हुई है
पीठासीन अधिकारी की मौत
सहारनपुर जिले के सरसावा क्षेत्र के गांव ढिक्का टपरी में बूथ संख्या 227 पर एक पीठासीन अधिकारी राशिद अहमद की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार इस अधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी.
सहारनपुर में 1 बजे तक 42.44 फीसदी मतदान
सहारनपुर की 7 विधानसभाओं में मतदान चल रहा है. सभी वोटर्स वोट करने मतदान स्थल पर जा रहे हैं. जिले के गंगोह गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बाहिष्कार किया. 1 बजे तक सहारनपुर में 42.44 फीसदी वोटिंग हुई है
गंगोह में चुनाव बहिष्कार
एक ओर जहां सहारनपुर के सभी 7 विधानसभाओं में मतदान चल रहा है. वहीं दूसरी ओर गंगोह विधान सभा के अंबेहटा के गांव चढ़ाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया.
11:00 बजे तक 7 विधानसभा में प्रतिशत मतदान
बेहट--–-30.67
नकुड़-----28.67
सहारनपुर नगर--23.27
सहारनपुर देहात--21
देवबंद----32.77
रामपुर मनिहारान--27.90
गंगोह------28.47
सहारनपुर में 9 बजे तक 25.26 फीसदी मतदान
सहारनपुर की 7 विधानसभाओं में मतदाज चल रहा है. लोग पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. 11 बजे तक जिले में 25.26 फीसदी मतदान हुआ है.
सहारनपुर में 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान
सहारनपुर में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. वोटर्स उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. 9 बजे तक जिले में 9.77 फीसदी मतदान हुआ है.
बूथों पर ईवीएम में खराबी
सहारनपुर के बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे दिखने लगी है. लोग सुबह से ही वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं. सभी मतदाताओं में खासा उत्साह देखी जा रही है, हालांकि कुछथ बूथों पर ईवीएम खराबी की भी शिकायत आ रही है. बेहट में जनता इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर बूथ नंबर 12 की ईवीएम नहीं चल रही है. देवबंद विधानसभा के बूथ संख्या 136 पर मशीन खराब की शिकायत आयी है.
सुरक्षा बलों तैनाती
45 अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियां
05 पीएसी की कंपनियां
983 इंस्पेक्टर
1200 सब इंस्पेक्टर
6500 कांस्टेबल
512 चौकीदार
24 सीओ
सात सीटों पर 71 प्रत्याशी
सहारनपुर जिले की सात विधानसभा सीटों सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, नकुड़, रामपुर मनिहारान व बेहट में 71 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव आयोग की ओर से मतदान बूथों पर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर और थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था रहेगी.
मतदान में ये पहचान पत्र भी हैं मान्य
आधार कार्ड
मनरेगा जाब कार्ड
इन मुद्दों पर मतदाता करेंगे आज वोट
सहारनपुर में सड़कें जर्जर हो गयी है. जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस सीट पर किसानों के लिए भी काफी समस्याएं हैं.
सहारनपुर में कुल मतदाता
कुल मतदाता 332489
पुरुष मतदाता 178703
महिला मतदाता 153786
सहारनपुर में जातिगत मतदाता
जाति मतदाता
मुस्लिम 1.30 लाख
दलित 80 हजार
ठाकुर 14 हजार
कश्यप 10 हजार
ब्राह्मण 10 हजार
सैनी आठ हजार
यादव आठ हजार
अन्य 72 हजार