Dimple Yadav Support CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (7 नवंबर) को विधानसभा में पॉपुलेशन कंट्रोल को लेकर जो बयान दिया था उसके समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी आगे आई है. सपा की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के बयान का न केवल समर्थन किया है, बल्कि यहां तक कहा है कि “सेक्स एजुकेशन” पर चर्चा होनी चाहिए. डिंपल यादव सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी हैं. उनका यह बयान देवरानी अपर्णा यादव के बयान के दूसरे दिन आया है. गुरुवार को झांसी पहुंचीं सपा सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति नरम रुख अपनाया. श्रीमती यादव ने कहा ” नीतीश जी ने विधान सभा में जो कहा, मैं समझती हूं कि वह यह कहना चाह रहे थे कि सेक्स एजुकेशन का जो मामला है, लोग यूजिली खुलकर नहीं बोलते हैं. उन्होंने (CM NITISH )अपने तरीके से बात कही है. इसमें कुछ गलत नहीं है. वो सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे. ऐसे में आमतौर पर लोग खुलकर नहीं बोलते हैं. मैं भी यह समझती हूं कि इस पर खुलकर बात होनी चाहिए और सेक्स एजुकेशन पर बात होनी चाहिए. भारत की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इस पर बात होनी चाहिए. कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो हम उसका समर्थन देंगे. समाजवादी पार्टी पीडीए पर लगातार काम कर रही है
लेटेस्ट वीडियो
CM Nitish के पॉपुलेशन कंट्रोल वाले बयान का Dimple Yadav ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के समर्थन में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू एवं सांसद डिंपल यादव आई हैं. सांसद डिंपल यादव ने यहां तक कह दिया है कि नीतीश जी ने अपने तरीकी से बात कही है. इस विषय से लोग बचते हैं. भारत की जनसंख्या बढ़ रही है.
By अनुज शर्मा
By अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए