30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: संभल में महिला दारोगा ने शख्स से दबवाए पैर, फोटो वायरल होने पर एसपी ने लिया एक्शन तो दी सफाई

संभल में महिला दारोगा का एक शख्स से पैर दबवाते हुए फोटो वायरल हुई है. फोटो जब एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक महिला दारोगा की फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में कोतवाली में तैनात एक महिला दारोगा ड्यूटी पर रहने के दौरान एक शख्स से पैर दबवा रही है. इस दौरान वह फोन पर किसी से बात करती हुई नजर आ रही हैं.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गर्दन में दर्द है. इसलिए एक्यूप्रेशर विधि से उपचार करा रही हूं. जो शख्स आया था, वह लोगों के दर्द का उपचार करता है. मैंने भी करा लिया. बताया यह भी जा रहा है कि शख्स से पैर दबवाने के दौरान कई शिकायतकर्ता अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे, लेकिन महिला दारोगा ने किसी की भी फरियाद नहीं सुनी.

Also Read: UP Elelction 2022 : ओवैसी की रैली में लगाए गए विवादित पोस्टर, स्लोगन में संभल को बताया गाजियों की सरजमीं

मिली जानकारी के मुताबिक, जो शख्स महिला दारोगा का पैर दबा रहा है, वह उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला है. महिला दारोगा का नाम शबनम है. इनके ऊपर बरेली में तैनाती के दौरान एक दारोगा की गैर इरादतन हत्या के आरोप का मुकदमा चल चुका है.

Also Read: UP News: अब स्कूली बच्चों से नहीं लिया जा सकेगा बस का मनमाना किराया, योगी सरकार ने तय किया रेट

एसपी चक्रेश मिश्र ने फोटो वायरल होने पर महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया और पिंक चौकी का प्रभारी बनाए जाने के लिए दो दिन पहले दिए गए अपने आदेश पर भी रोक लगा दी है. इससे पहले, जब इस घटना के बारे में कोतवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है.

https://twitter.com/najmafatma_/status/1479421131245297666

उन्होंने कहा कि महिला दारोगा को कोई समस्या है, ऐसी मुझे जानकारी मिली है. लेकिन थाने पर ऐसे बैठकर उपचार लेना सही नहीं है. घटना के बारे में पता करते हैं कि कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel