22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मृति ईरानी का अमेठी के संजय गांधी अस्पताल मामले में तंज, कहा- मुनाफा बंद होने पर रो रहे गांधी खानदान के लोग

संजय गांधी अस्‍पताल का लाइसेंस सस्‍पेंड किए जाने के बाद से अमेठी की राजनीति तेज हो गई है. मंगलवार को लोगों ने भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन लोगों की नजरों में एक महिला की जान की कोई कीमत ही नहीं है.

Lucknow News: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द किए जाने को लेकर सत्याग्रह पर प्रतिक्रया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई. मैं अचंभित हूं कि गांधी खानदान की ओर से चलाए जा रहे अस्पताल में एक महिला की मौत होती है. ऐसे में उसके परिजनों को सहारा देने और आरोपी पर कार्रवाई की जगह वो अपना मुनाफा बंद होने पर रो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी नजरों में एक महिला की जान की कोई कीमत ही नहीं है. स्मृति ईरानी मंगलवार को लखनऊ में आयोजित रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने ये बात कही. इस बीच, मंगलवार को अमेठी में लोगों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया.

आम आदमी से सरलता से बर्ताव करें अधिकारी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज यहां डाक विभाग ने भी कई विभागों के समन्वय से यह कार्यक्रम किया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी, आम आदमी से सरलता से बर्ताव करें. नागरिक को मालिक और खुद को सेवक समझें. इसमें बहुत सारे ऐसे लोग आए हैं जो प्राइवेट नौकरी छोड़कर देश सेवा के लिए आए हैं. ऐसे में भारत का उज्जवल भविष्य आप पर निर्भर करता है.

लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज जिनको नियुक्ति पत्र मिले हैं वो लोग आम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें. तकनीकी के इस दौर में आम आदमी को इस डेस्क से दूसरी डेस्क भटकना न पड़े. हाल में हुए जी 20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कर दिखाया है कि किस तरह हर स्तर के अधिकारी, कर्मचारी को साथ लेकर चला जाए.

Also Read: पूर्वोत्तर रेलवे के पीसीएमएम दफ्तर पर सीबीआई के बाद विजिलेंस का छापा, कोरोना काल के दस्तावेज खंगालने से हड़कंप
महिला आरक्षण बिल नए भारत की शुरुआत

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य के निर्माता अपनी सार्थकता, सहजता और सरलता से आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि गणेश वंदना के समय, पीएम मोदी ने नए संसद भवन में 33 फीसदी महिला आरक्षण बिल पास कराकर एक नए भारत की शुरुआत की है. आज महिला उत्साह और उमंग से भरी हुई है.

भारत विश्व की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल

कार्यक्रम में विधायक जय देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी काम कर रहे हैं और हर क्षेत्र और वर्ग को आगे बढ़ा रहे हैं. विधायक नीरज बोरा ने कहा कि पिछले नौ साल में देश ने काफी प्रगति की. भारत विश्व की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था के शामिल हुआ है. हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चाहते हैं कि युवा उद्यमी बनें, वह रोजगार देने वाला बनें. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में काफी विकास कार्य किए हैं. वहां की तस्वीर बदली है। सीएम योगी ने प्रदेश के बारे में लोगों की अवधारणा बदली है. जहां पहले यहां निवेशक आने से कतराते थे वहीं यहां निवेशक अब आने के लिए आतुर हैं.

स्मृति ईरानी का पुतला फूंककर जताया विरोध

उधर अमेठी में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह संजय गांधी अस्पताल का का लाइसेंस बहाल करने की मांग को लेकर सत्‍याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. कई समाजसेवी भी इस आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. इस बीच मंगलवार को कुछ गांव के लोगों ने भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया. ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और प्रदर्शन किया.

मुंशीगंज के व्यापारी कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन

दरअसल अस्‍पताल बंद किए जाने के बाद से अमेठी की राजनीति तेज हो गई है. इससे पहले मुंशीगंज के व्यापारियों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था. कुछ दिन पहले संजय गांधी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने आई महिला के मौत के बाद अस्‍पताल का लाइसेंस सस्‍पेंड कर दिया गया था.

परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि मरीज को एनेस्‍थीसिया के इंजेक्शन का ओवरडोज देने से मौत हुई है. शिकायत के बाद पुलिस ने अस्‍पताल के सीईओ समेत तीन डॉक्टरों के ऊपर मुकदमा लिख लिया है. इस पूरे मामले की जांच करने के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीएमओ अमेठी को निर्देश दिया है. सीएमओ ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द करते हुए बंद कर दिया है. इसको लेकर लगातार-विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel