28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: असीम अरुण के शामिल होने पर स्वतंत्रदेव सिंह बोले- बीजेपी से जुड़ रहे ईमानदार, बेदाग लोग

UP Election 2022: कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उनके शामिल होने पर स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि बीजेपी से ईमानदार और बेदाग लोग जुड़ रहे हैं.

UP Election 2022: कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर रहे आईपीएस अधिकारी असीम अरुण रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदेश मुख्यालय में पटका पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर पार्टी में शामिल कराया. इस अवसर पर स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि असीम ने दलित, पिछड़े, वंचित समाज के सम्मान के लिए काम किया है. उनका करियर बेदाग है और अपराधी, माफिया व गुंडे उनसे खौफ खाते रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि असीम अरुण के पिता श्रीराम अरुण ने भी डीजीपी रहते हुए बेहतर कार्य किया था. अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए ही असीम अरुण यहां तक पहुचे. बीजेपी ऐसे ईमानदार अधिकारी का सम्मान करती है और ऐसे लोगों को कार्य करने का अवसर देती है. वे सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ेंगे और सर्व समाज के हित के लिए काम करेंगे. उनके आने से दलित-पिछड़े समाज का एक बड़ा वर्ग बीजेपी से जुड़ेगा.

Also Read: सपा के लिए राजनीति व्यापार और लूटपाट का जरिया है, जबकि भाजपा के लिए एक मिशन: स्वतंत्रदेव सिंह

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवाओं के लिए प्रेरणा और ईमानदार छवि वाले असीम अरुण का भाजपा में स्वागत है. आशा है कि वह अपनी नई पारी में भी लोकहित और युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे. उन्होंने अरुण को युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी बताया और कहा कि असीम एक ऐसा चेहरा हैं, जो अनुभवी भी है, युवा भी हैं. करियर के दौरान एक भी दाग जिनके ऊपर नहीं  हो, जिनकी पहचान ही ईमानदारी हो, ऐसे युवा अपना लंबा करियर छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं.

Also Read: अनुराग ठाकुर का अखिलेश यादव से सवाल- जब लैपटॉप चलाना आता है तो डिजिटल कैंपेन से क्यों डर रहे?

असीम अरुण ने बीजेपी मे शामिल होने के बाद कहा कि मैं आभारी हूं कि आज मुझे बीजेपी में काम करने का मौका मिल रहा है. मेरी पूरी कोशिश भी रहेगी कि मैं यहां भी अपना बेहतर करने का प्रयास करूं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने प्रदेश भर में कानून का एक बेहतर माहौल तैयार किया.

असीम अरुण ने कहा कि सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को या सभी को पूरी ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी. मैं पूरी ईमानदारी से आपको बता सकता हूं कि पिछले पांच वर्ष में पुलिस के लिए बिना किसी दबाव के काम करने का इससे बेहतर अवसर कभी नहीं रहा.

Also Read: कानपुर कमिश्नर ने लिया VRS, फिर भी पद पर बरकरार, जानें कौन हैं असीम अरुण और कैसा रहा है अब तक का करियर

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel