24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2000 का नोट बदलने के लिए बैंक जाने पर मिलेगी छांव और पानी, बैंकर को रोजाना रखना होगा हिसाब, जानें RBI गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में सभी बैंक अलग से काउंटर बनाकर नोट लेंगे. भीड़ को ध्यान में रखते हुए छांव का इंतजाम और पीने के पानी का पूरा इंतजाम रखने के निर्देश हैं.

गोरखपुर. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 का नोट बंद करने का ऐलान कर दिया है. जिन लोगों के पास दो हजार के नोट हैं वह 30 सितंबर तक बदल सकते हैं. आरबीआई ने नोट बदलने के लिए बैंकों को दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं. पूर्व अनुभवों को ध्यान में रखा गया है. उत्तर प्रदेश में सभी बैंक अलग से काउंटर बनाकर नोट लेंगे. भीड़ को ध्यान में रखते हुए छांव का इंतजाम और पीने के पानी का पूरा इंतजाम रखने के निर्देश हैं. बैंक रोजाना रिपोर्ट तैयार करेंगे कि उन्होंने कितने मूल्य के नोट बदले. दो हजार रुपये के नोट के रूप में कितना कैश जमा हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस संबंध में बैंकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

वरिष्ठ नागरिकों – महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था

गोरखपुर में बैंकों ने मंगलवार से 2000 के नोट जमा करने के लिए अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली. नोट जमा करने के लिए बैंकों की शाखाओं में अलग काउंटर बनेगें.भारतीय स्टेट बैंक ,इंडियन बैंक, पंजाब बैंक ,यूनियन बैंक सहित सभी बैंकों ने तैयारी पूरी कर ली है. यहां सीसीटीवी की निगरानी में दो हजार के नोटों को जमा किया जाएगा. यहां पर वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी .ताकि उन्हें नोट बदलने और जमा करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हों.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम ने बताया कि ग्राहकों को नोट जमा करने के दौरान केवाईसी अपडेट कराना होगा. खाते में अधिक पैसा जमा करने पर बैंक को इसका स्रोत भी बताना होगा. बैंकों की शाखा में सीसीटीवी कैमरे सही से काम नहीं कर रहें है उसे चिन्हित कर सही कहा जा रहा है.

2000 के नोट लेकर ग्राहक दुकान पर अधिक संख्या में आ रहे

2000 के नोट को लेकर रिजर्व बैंक ने जो दिशा निर्देश जारी किया है,उसके बाद से पेट्रोल पंप,बाजार और सर्राफा बाजार में 2000 के नोट ज्यादा दिख रहे है. लोग 2000 के नोट खपाने के लिए सोने-चांदी में निवेश कर रहे हैं. सर्राफा व्यापारियों की मानें तो पहले ग्राहक चेक , ऑनलाइन भुगतान कर खरीदारी पर ज्यादा जोर देते थें. लेकिन अब दिनों से 2000 के नोट लेकर ग्राहक दुकान पर अधिक संख्या में आ रहे हैं.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel