28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से, 52 लाख छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च (गुरुवार) से शुरू हो रही हैं. यह एग्जाम 12 अप्रैल तक चलेंगे, मात्र 15 दिन में ही सभी विषयों की परीक्षाएं होंगी. 5 दिन छुट्टी है.

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के लगभग 52 लाख छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 24 मार्च (गुरुवार) से शुरू हो रही हैं. 12 अप्रैल को परीक्षाएं सम्पन्न हो जाएंगी. मात्र 15 दिन में ही सभी विषयों की परीक्षाएं होंगी. 5 दिन छुट्टियां रहेंगी. परीक्षा के लिए 8 हजार से अधिक सेंटर बनाए गए हैं.

1,35,000 परीक्षा कक्ष की व्यवस्था

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को अनुसार यूपी सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश है. उसी अनुपात में यूपी बोर्ड में परीक्षार्थी भी हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 24 मार्च को शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए आठ हजार से अधिक सेंटर बनाए गए हैं. कुल 1,35,000 परीक्षा कक्षों की व्यवस्था की गई है.

3 लाख सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए 3 लाख सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए मुख्य कंट्रोल रूम लखनऊ में बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम का बुधवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने उद्घाटन किया. उपद्रव करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी.

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
लक्ष्य सफलता है टैग लाइन

मुख्य सचिव ने बताया कि पूरा ध्यान रखा गया है कि किसी भी बच्चे को नकल कराकर भ्रमित ना किया जाए. इसीलिए इस बार हमारी टैग लाइन है ‘लक्ष्य सफलता’. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • प्रवेश पत्र के बगैर केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

  • छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र पर दिए गए समय से पहले केंद्र पर पहुंच जरूरी होगा.

  • कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. मास्क और सैनिटाइजर साथ रखें.

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा कक्ष में लेकर न जाएं.

12 अप्रैल के बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं

यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं के 27,81,654 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसमें 15,53,198 बालक व 12,28,456 बालिकाएं हैं. 12वीं की परीक्षा में कुल 24,11,035 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसमें कुल 13,24,200 बालक व 10,86,835 बालिकाएं हैं. कुल 51,92,689 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. 12 अप्रैल को लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा करायी जाएंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel