लाइव अपडेट
संभल में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा में डूबे तीन किशोर और दो किशोरियां
संभल से बड़ी खबर सामने आ रही है. रजपुरा थाना क्षेत्र के जिजौड़ा डांडा के अस्थाई गंगा घाट पर गंगा में नहाते समय तीन किशोर और दो किशोरियां बह गईं. ग्रामीणों ने दो किशोर और एक किशोरी को तो बचा लिया. लेकिन एक किशोर और एक किशोरी बह गए. उनकी तलाश की जा रही है.
बरेली नगर निगम के चीफ इंजीनियर भूपेश कुमार सिंह सस्पेंड
बरेली नगर निगम के चर्चित चीफ इंजीनियर भूपेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.चीफ इंजीनियर को निदेशक स्थानीय निकाय कार्यालय से संबद्ध किया गया है. उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप थे.जिसके चलते जांच के बाद कार्रवाई की गई है.
ग्रेटर नोएडा पति ने पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर पति ने पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. सोशल साइट के जरीए प्यार होने के बाद शादी की थी. शादी के बाद अनबन-लड़ाई शुरू हो गई थी. पति ने हत्या के बाद शव तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. हैबतपुर गांव के तालाब में महिला का शव मिला था.
मिर्जापुर में बोलेरो और टैंकर में जोरदार टक्कर, एक महिला की मौत
मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर बोलेरो और टैंकर में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे बोलेरो सवार एक महिला की मौत हो गयी है. वहीं तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. यह घटना पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास की है.
महराजगंज में 10 करोड़ की चरस के साथ 2 तस्कर अरेस्ट
महराजगंज में 10 करोड़ की चरस के साथ 2 तस्कर अरेस्ट किये गये है. बताया जा रहा है कि चरस की पुड़िया बनाकर दिल्ली में बेची जाती है. युवकों के कब्जे से 16 किलो चरस बरामद किया गया है. सदर थाना क्षेत्र के फरेंदा रोड से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
महाराजगंज से 16 किलो चरस बरामद
महाराजगंज के सदर थाना क्षेत्र के फरेंदा रोड पर पुलिस ने 10 करोड़ की चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि ये चरस की पुड़िया बनाकर दिल्ली में बेचते थे. उनके पास से 16 किलो चरस बरामद किया है.
मथुरा के राधा दामोदर मंदिर में ड्रेस कोड जारी, अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों पर रोक
मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा दी गई है. मंदिर के गेट पर पुरुष और महिलाओं से ऐसे वस्त्र नहीं पहनकर आने की अपील का बोर्ड लगा दिया है. सेवायत पूर्ण चंद गोस्वामी ने अन्य मंदिर संचालकों से भी छोटे, अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाने को कहा है. वहीं बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आना चाहिए. मंदिर की परंपरा का ध्यान रखना चाहिए.
कानपुर में LIC ऑफिस में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
कानपुर साउथ सिटी के पटेल चौक स्थित मातृछाया कॉम्पलेक्स स्थित LIC ऑफिस में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी.
मेरठ में परिवार को बंधक बना कर लाखों की लूट
मेरठ में मुंडाली इलाके के नगलामल गांव में बदमाशों ने परिवार को घर में बंधक बनाकर डकैती की. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार कमरे में बंद करक पीटा. जिसके बाद हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए. मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. बेटे की कनपटी पर बंदूक रखकर कहा, अगर शोर मचाओगी तो जान से मार देंगे. बेटे को जिंदा चाहती हो तो शोर मत मचाना. इसके बाद घर में रखे 8 लाख से अधिक के जेवर 1 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए.
आगरा में कूड़े से कार में लगी आग, सात खोखे भी जलकर हुए खाक
आगरा में शनिवार को कई जगह आग लगने की सूचना सामने आई. मंटोला बाजार में सफेद रंग की एक ऑल्टो कार बिल्डिंग के सामने पड़े हुए कूड़े के पास खड़े हुई थी. इस दौरान किसी ने कूड़े में आग लगा दी और धीरे-धीरे कूड़े की आग कार तक पहुंच गई. आग ने कार को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि यह कार फिरोजाबाद के निवासी विकास की थी जो मंटोला में जरूरी काम के लिए आए थे. वहीं टेढ़ी बगिया क्षेत्र में गियासुद्देन के सात खोखे मौजूद हैं. एक खोखे में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई और बाकी के खोखे भी इस आग की चपेट में आ गए. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक सभी खोखे बुरी तरह से जल चुके थे.
