लाइव अपडेट
गंगा नदी में नहाते समय डूबी किशोरी
प्रतापगढ़ स्थित गंगा नदी में नहाते समय किशोरी डूब गयी. गोताखोरों ने किशोरी को नदी से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना मानिकपुर थाना के राजघाट गंगा तट की बतायी जा रही है.
इटावा पुलिस ने करोड़ों की शराब सहित कन्टेनर किया बरामद
इटावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने करोड़ों की शराब सहित कन्टेनर बरामद किया है. अनुमानित कीमत तीन करोड़ 5 लाख 60 हजार रुपये की बतायी जा रही हैं. पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थाना बसरेहर की पुलिस टीम ने की है.
बलिया में संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
बलिया के सुखपुरा थाने के बेरूरबारी में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला है. शव घर से 10 किलीमीटर दूर चबूतरे पर मिला है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, इको वैन और गाड़ी में टक्कर, 2 लोगों की मौत, 11 घायल
सीतापुर से बड़ी खबर आ रही है. जहां पर तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकराकर पलट गई. इस वैन में सवार दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं 9 लोग घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 9 घायलों का इलाज जारी है. वैन में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ दौरे पर
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ दौरे पर है. अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे. अखिलेश का आजमगढ़ दौरा पूरी तरह से चुनावी है. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव लोकसभा का चुनाव आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का पूरा ध्यान आजमगढ़ लोकसभा सीट पर है.
अखिलेश बोले- भाजपा काल में मचा है घमासान, शासन बनाम प्रशासन का संग्राम
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि भाजपा काल में मचा है घमासान,शासन बनाम प्रशासन का संग्राम. इससे पहले उन्होंने कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पेर गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल पूछा था.
संतकबीर नगर में हाईवे पर सड़क किनारे पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की मौत
गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूधा कला गांव के पास रविवार को गोरखपुर की ओर जा रही पिकअप सड़क से उतरकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चालक की मौत हो गई. संभावना जताई जा रही है कि चालक को झपकी आ गई और पिकअप सड़क से नीचे उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पेड़ से जोरदार टक्कर के कारण पिकअप का पूरा केबिन चिपक गया था और चालक का शव उसी में फंसा हुआ था. पुलिस ने बस्ती से क्रेन बुलवाया और काफी मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका. पिकअप चालक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, 400 फरियादियों की सुनी समस्याएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में मौजूद हैं. उन्होंने रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजय नाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया. इस दौरान लगभग 400 की संख्या में फरियादी सुबह से ही अपनी समस्या को लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने एक-एक कर फरियादी के पास पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
