लाइव अपडेट
अयोध्या में पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की कार चढ़ाकर हत्या
अयोध्या में पुरानी रंजिश में बुजुर्ग पर कार चढ़ाने का मामले सामने आया है. बुजुर्ग की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है. मामला थाना तारुन के रामपुर भगन का है.
स्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार रैकेट चल रहा था, एसडीएम ने मारा छापा
फिरोजाबाद के एसडीएम और पुलिस के साथ हाईवे के एक होटल पर छापेमार कार्रवाई की है.यहां रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार रैकेट चल रहा था. SDM ने छापेमारी के दौरान 6 महिला और पुरुषों को पकड़ा है.SDM ने महिलाओं को हिदायत देने के बाद छोड़ दिया.
अपराधियों के खिलाफ 1 जुलाई से ऑपरेशन दोषसिद्धि अभियान : DGP
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर उपलब्धियां गिनाईं. डीजीपी ने कहा कि यूपी सीएम के आदेश पर, पुलिस अधिकारियों को अपराधियों, माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाने और (अपराधियों की) तत्काल हिरासत और अदालती कार्यवाही के साथ-साथ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. यूपी पुलिस द्वारा 1 जुलाई, 2023 से राज्य में ऑपरेशन दोषसिद्धि अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध, हत्या, डकैती, माफिया को सजा दिलाने की कार्यवाही की जा रही है.
#WATCH | "On the orders of UP CM, police officials were directed to show zero tolerance towards criminals, mafias and ensure immediate detention and court proceedings (of criminals) as well as strict actions against them. To emphasize this and to keep a check on crimes...… pic.twitter.com/OvZEFt38Fs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2023
मुख्यमंत्री गोरखपुर में 1200 करोड के निवेश वाले एथेनॉल प्लांट का किया शिलान्यास
