लाइव अपडेट
एएसआई के अतिरिक्त निदेशक ने उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर किया
हिंदू पक्ष की ओर से पेश हुए अधिवक्ता शंकर जैन ने कहा है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण पर कल तक रोक लगा दी है. इस मामले में "एएसआई के अतिरिक्त निदेशक ने आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर किया जिसमें कहा गया कि सर्वेक्षण के दौरान संरचना को कोई नुकसान नहीं होगा. एएसआई सर्वेक्षण कल तक नहीं होगा जब अदालत इस मामले पर दोपहर 3.30 बजे फिर से सुनवाई करेगी.
ज्ञानवापी मामले में एएसआई के सर्वे को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू
ज्ञानवापी मामले में एएसआई के सर्वे को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. मुस्लिम पक्ष ने सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है.
गोरखपुर में दो पक्षों के विवाद में चली गोली, से एक की मौत हो गई. दो लोग घायल
गोरखपुर में दो पक्षों के विवाद में चली गोली, से एक की मौत हो गई. दो लोग घायल हो गए. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. घटना बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बैदौली की है.
उत्तर प्रदेश विधान का मानसून सत्र 7 अगस्त से होगा शुरू
उत्तर प्रदेश विधान का मानसून सत्र 7 अगस्त से होगा शुरू, यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा.
मीरजापुर में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बस के आठ तीर्थयात्री झुलसे
मीरजापुर में बस के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से आठ तीर्थयात्री झुलस गए. ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा बबुरा कला मार्ग पर स्थित सेमरा पानी टंकी के पास बुधवार को दर्शनार्थियों को लेकर जा रही एक बस सड़क हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई. हादसे में बस में उतरे बिजली के करंट से चालक समेत आठ तीर्थयात्री झुलस गए. दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. इसके सबाद एंबुलेंस के जरिए झुलसे दर्शनार्थियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भेजा गया. वहीं पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. घायलों का इलाज चल रहा है.
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई कुछ देर के लिए स्थगित, एएसआई के वैज्ञानिक तलब
ज्ञानवापी सर्वे पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई को साढ़े चार बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. साढ़े चार बजे कोर्ट ने एएसआई के वैज्ञानिकों को तलब किया है. बताया जा रहा है कि वैज्ञानिकों के कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के बाद आगे की सुनवाई होगी.
ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील ने पूरी की बहस
ज्ञानवापी मामले में एएसआई सर्वे के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. दोनों पक्षों ने मामले में कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा. बताया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलील पूरी कर ली है. इसमें एएसआई सर्वे पर रोक लगाने की मांग की गई. अब कोर्ट में आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
मस्जिद प्रबंधन समिति ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश में की सुधार की मांग
ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपने आवेदन का उल्लेख करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सोमवार के आदेश में सुधार की मांग की है. इसमें मस्जिद के अंदर पूजा के अधिकार की मांग करने वाले हिंदू पक्ष की मांग पर सवाल उठाने वाली समिति की अपील को निस्तारित कर दिया गया था. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने मस्जिद समिति की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सूचित करने को कहा ताकि वह पीठ के सामने पेश हो सकें.
लखनऊ में दारोगा ने गोली मारकर की खुदकुशी
लखनऊ में उपनिरीक्षक के खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक ज्ञान ने अंधरूनी परेशानी के चलते खुदकुशी की है. उन्होंने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी की.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया यूपी दौरे पर पहुंचे, रायबरेली में एम्स में कई यूनिट का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया बुधवार को यूपी दौरे पर हैं. उन्होंने अपने कार्यकम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान यूपी में सवास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज रायबरेली एम्स में आपातकालीन विभाग, एनआईसीयू और एमआरयू यूनिट का उद्घाटन करेंगे. उनका प्रदेश में छात्रों के साथ संवाद का भी कार्यक्रम है.
Tweet

ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी,
प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी मामले से जुड़ी मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई शुरू हो गई. वाराणसी के जिला जज के एएसआई से सर्वे के आदेश के खिलाफ मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की ओर से याचिका यह याचिका दाखिल की गई है.
नए भारत में आतंकवाद-नक्सलवाद के लिए जगह नहीं: योगी आदित्यनाथ
Tweet