लाइव अपडेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य और देश के वर्तमान हालात पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को लेकर अपनी भावी योजनाओं पर भी अनौपचारिक रूप से चर्चा की. सीएम योगी ने राज्यपाल को एक पुस्तक भी भेंट की.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath paid a courtesy call to Governor Anandiben Patel in Lucknow today. pic.twitter.com/HnOCJguqCE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 6, 2023
मेरठ के परतापुर इलाके से 80 हज़ार का पर्स चोरी
मेरठ के परतापुर इलाके से बेशकीमती पर्स चोरी हो गया है. परतापुर में मैरिज फंक्शन में आए दंपति पर्स की कीमत 80 हज़ार के करीब बता रहा है. पीड़ित आसपास लगे CCTV खंगाल रही है. पीड़ित ने अपने कार ड्राइवर पर शक जताया है. परतापुर थाना इलाके में ली ग्रैंड रिजॉर्ट की यह घटना है.
अलीगढ़ - एएमयू कैंपस में फायरिंग , MBBS छात्रा को लगी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी के पास फायरिंग से हड़कंप कैंपस में हड़कम्प फैल गया,दो बाहरी गुटों में फायरिंग से एमबीबीएस की एक छात्रा को गोली लगी है. गोली छात्रा के पैर में लगना बताया गया है. बताया जा रहा है कि मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी के पास बुक स्टाल के पास गोली चली. जिससे छात्र- छात्राओं में अफरा - तफरी मच गई. वहीं जेएन मेडिकल कालेज की MBBS की छात्रा अनिका को गोली लगी है. जिसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.वहीं मौके पर थाना सिविल लाइन पुलिस और एएमयू प्राक्टर की टीम पहुंच गई है. वहीं पुलिस और प्राक्टर टीम एएमयू में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना को तलाशने में जुट गई है.
अतीक के बहनोई अखलाक की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी नहीं
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल और 2 सरकारी गनर शूटआउट मामला में अतीक के बहनोई अखलाक की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी नहीं हुई. 15 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी. जिला कोर्ट से पहले ही जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है. पुलिस ने डॉक्टर अखलाक अहमद को आरोपी बनाया है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम मेरठ में अखलाक के घर गया था. डॉ.अखलाक पर गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है. वह अभी नैनी सेंट्रल जेल में बंद है .
पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और आलोक कुमार के मामले में नहीं हो सकी सुनवाई
प्रयागराज में एसडीएम ज्योति मौर्य, आलोक कुमार के बीच विवाद के मामले में पारिवारिक कोर्ट में दाखिल तलाक अर्जी पर बुधवार को सुनवाई नहीं सकी. ज्योति की ओर से दाखिल तलाक अर्जी पर वह स्वयं और आलोक मौर्य दोनों अदालत में पेश नहीं हुए. दोनों के वकीलों की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी लगाई गई. कोर्ट ने अगली तारीख 18 जनवरी तय करते हुए सुनवाई टाल दी. ज्योति ने पति से अलग होने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
लखनऊ के कुकरैल नाले के किनारे बसी आबादी पर बुलडोजर कार्रवाई
लखनऊ के कुकरैल नाले के किनारे बसी आबादी पर बुलडोजर कार्रवाई शुरु हो गयी है. लखनऊ विकास प्राधिकारण भिकमपुर के चिह्नित 50 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त कर रहा है. एलडीए के साथ नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरु की दी है. जनता के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है.
गाजियाबाद में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या को लेकर यूपी में भी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में इस हत्याकांड के विरोध में करहैड़ा गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे दारोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई. सड़क पर प्रदर्शन करने को लेकर दारोगा से बहस हुई.
पीएम मोदी एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए इस महीने आ सकते हैं अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले वर्ष रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इसी महीने अयोध्या आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उद्घाटन को हरी झंडी दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में इसका निरीक्षण किया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. अयोध्या हवाई अड्डा यूपी का चौथा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा. एयरपोर्ट शुरू होने से 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
यूपी के 80 मदरसों को दो साल में 100 करोड़ से अधिक फंडिंग का खुलासा
यूपी के 80 मदरसों को सिर्फ दो साल में 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग का खुलासा हुआ है. प्रदेश भर के 108 मदरसों में 150 करोड़ की फंडिग सिर्फ दो साल में हुई है. एसआईटी को जांच में बड़े पैमाने पर मदरसों में विदेशी फंडिंग के सुबूत मिले हैं. मदरसों को खाड़ी देशों से बड़ी फंडिंग की बात कही जा रही है. बीते अक्टूबर में उत्तर प्रदेश सरकार ने एडीजी एटीएस और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अफसरों की तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर मदरसों की विदेशी फंडिंग के जांच के आदेश दिए थे.
सीएम योगी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
देश के 81 करोड़ से अधिक गरीब लोगों का पेट पालने के लिए सरकारी अनाज का मोहताज होना चिंताजनक- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बुधवार को कहा कि लगभग 140 करोड़ की विशाल आबादी वाले भारत के गरीबों, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों सहित उपेक्षित बहुजनों के मसीहा व देश के मानवतावादी समतामूलक संविधान के निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित हैं. लेकिन, देश के 81 करोड़ से अधिक गरीब लोगों को पेट पालने के लिए सरकारी अन्न के मोहताज का जीवन बना देने जैसी दुर्दशा ना यह आजादी का सपना था और ना ही उनके लिए कल्याणकारी संविधान बनाते समय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने सोचा था, यह स्थिति अति-दुःखद है. उन्होंने कहा कि देश में रोटी-रोजी के अभाव एवं महंगाई की मार के कारण आमदनी अठन्नी भी नहीं पर खर्चा रुपए होने के कारण गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, किसान, मध्यम वर्ग सहित सभी मेहनतकश समाज की हालत त्रस्त व चिन्तनीय, जबकि संविधान को सही से लागू करके उनकी हालत अब तक काफी संवर जानी चाहिए थी.
