लाइव अपडेट
केशव मौर्य बोले- घोसी की जनता का फैसला स्वीकार, 2024 में विजय की तैयारी करें कार्यकर्ता
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिली हार पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और सभी कार्यकर्ताओं ने घोसी चुनाव में जबरदस्त परिश्रम किया, अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार, 2024 विजय की तैयारी में जुटने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं.
संजय निषाद बोले- उम्मीदवार के चेहरे पर जनता ने डाले वोट
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिली हार पर अब सत्तापक्ष के लोग दारा सिंह चौहान को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रमुख और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दारा चौहान के सिर हार का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि जनता उम्मीदवार के चेहरे पर वोट डालती है. घोसी में लोगों ने उम्मीदवार के चेहरे पर वोट किया. बीजेपी के कुछ लोगों ने उपचुनाव भीतरघात किया है. हार के कारणों की समीक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. लोकसभा चुनाव में एनडीए की एकतरफा जीत होगी.
अयोध्या में बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत
अयोध्या में मोटरसाइकिल से घर लौट रहे दो किशोरों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है. इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित हिसामुद्दीनपुर पूरे कोदई निवासी कुश कुमार यादव का 18 वर्षीय बेटा मुकेश यादव अपनी बुआ के बेटे आदित्य कुमार यादव के साथ मोटरसाइकिल से कहीं गया था. दोनों किशोर अपने घर वापस लौट रहे थे. वह सिद्धनाथन मंदिर के पास पहुंचे थे, तभी अचानक बारिश पड़ने लगी. दोनों किशोर बाइक खड़ी करके सड़क के किनारे ही स्थित पेड़ों के नीचे खड़े हो गए. तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई.
पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा राज्यसभा को लिये निर्विरोध निर्वाचित
राज्यसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं. इस सीट पर किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था. इसलिये उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. यह सीट पूर्व राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई थी. विधान भवन के सेंट्रल हॉल में निर्वाचन अधिकारी दुबे ने डॉ. शर्मा को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा. डॉ. शर्मा वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं. उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है. अब वह एमएलसी की सीट से इस्तीफ देंगे.
अखिलेश यादव ने जिला पंचायत की जीत पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई
समाजवादी पार्टी के लिये 8 सितंबर का दिन कई सारी उपलब्धियां लेकर आया है. घोसी उपचुनाव जीतने के साथ-साथ जिला पंचायत के कई चुनाव जीते हैं. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'घोसी के विधानसभा उप चुनाव के साथ-साथ उप्र जिला पंचायत उपचुनावों में लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन, बहेड़ी में सपा उम्मीदवारों की बड़ी जीत पर सभी मतदाताओं, सभी विजयी प्रत्याशियों, सक्रिय नेतागणों-पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं-साहसी बूथ रक्षकों को बधाई, धन्यवाद और शुभकामनाएँ!!!'
Tweet
लखनऊ के मोहनलालगंज में जिला पंचायत उपचुनाव सपा ने जीत दर्ज की
लखनऊ के मोहनलालगंज के वार्ड 18 के लिए हुए जिला पंचायत उपचुनाव में सपा समर्थित रेशमा रावत ने बीजेपी के संगीता रावत को 2236 मतों से हरा दिया. इससे पहले भी यहां सपा ही जीती थी.
जालौन: ज़िला पंचायत सदस्य उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी रंजना देवी ने जीत दर्ज की
जालौन में ज़िला पंचायत सदस्य उपचुनाव में समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी रंजना देवी ने लगभग 800 वोटों से जीत दर्ज की.
मिर्ज़ापुर: जिला पंचायत उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत
अपना दल (एस) की प्रत्याशी आरती देवी को 471 वोटों से हराकर सपा प्रत्याशी शील कुमारी ने की जीत दर्ज की. रिंकी कोल के विधायक बनने के बाद रिक्त सीट पर उपचुनाव हुआ था.
लखनऊ में चार संविदाकर्मी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे
लखनऊ के पीजीआई इलाके में बीती देर रात वृंदावन योजना के पावर हाउस पर काम कर रहे चार संविदाकर्मी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. एक निजी अस्पताल में सभी का चल रहा इलाज. जानकारी के मुताबिक बिना सुरक्षा उपकरणों के कर्मियों से काम करवाया जा रहा था.
बलिया का सीआरपीएफ जवान अरुणाचल में शहीद, बदमाशों ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
बलिया के रहने वाले सीआरपीएफ के इंटेलिजेंस विभाग में तैनात सुनील पांडेय की अरुणाचल-असम बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने हत्या कर दी. इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. इसमें जवान पीला गमछा डाले अपने एक साथी के साथ चौराहे पर तैनात है, तभी बाइक सवार 2 युवक आते हैं, जिन्हें जवान धक्का देकर गिरा देते हैं. मगर, दोनों बदमाश उनसे भिड़ जाते हैं. फिर बदमाश सुनील पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर देते हैं. दूसरा जवान भी बदमाशों से भिड़ जाता है. इस दौरान सुनील गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. दूसरे जवान फोन पर अफसरों को सुनील के घायल होने की जानकारी दी. आनन-फानन में मौके पर फौजी पहुंचे. उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए, जहां वो शहीद हो गए.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर साधा निशाना
जिस थाली में भारत का राष्ट्रीय प्रतीक, अशोक स्तम्भ ऊकेरी गई है, उसी में दुनियां भर के आये हुए जी-20 के मेहमानों को खाना खिलाया जायेगा, जिसमें वो जूठन छोड़ेंगे। राष्ट्रीय प्रतीक, अशोक स्तम्भ के साथ ऐसा भद्दा मज़ाक करके मोदी सरकार ने देश की इज्जत और मर्यादा को मिट्टी में मिलाने का… pic.twitter.com/qspCzmYy7z
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) September 8, 2023