21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Budget 2022: यूपी बनेगा पांच अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला प्रदेश, पांच एक्सप्रेस-वे भी तैयार

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लखनऊ व वाराणसी में वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ् ही कुशीनगर में नया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बना रहा है. जेवर में नोएडा ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी तैयार है.

UP Budget 2022: योगी आदित्यनाथ सरकार के लगतार छठवें बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पर खासा जोर रहा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में बताया कि यूपी पांच एक्सप्रेस वे वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है. इसी के साथ पांच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे भी यहां बनकर तैयार हो जायेंगे.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लखनऊ एवं वाराणसी में वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और कुशीनगर में नया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बना रहा है. इसके साथ जेवर में नोएडा ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ उत्तर प्रदेश जल्द ही पांच अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला प्रदेश बन जायेगा.

मेडिकल डिवाइस पार्क से लेकर टॉय पार्क भी

उन्होंने कहा कि विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं पर भी यूपी में कार्य चल रहा है. मेडिकल डिवाइस पार्क, बल्क ड्रग पार्क, धनवंतरि हेल्थ पार्क, अमृतसर-कोलकता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, आईआईटी जीएनएल ग्रेटर नोएडा, फिल्म सिटी की स्थापना, मेगा फूड पार्क, ट्रांस गंगा सिटी प्लास्टिक सिटी, गारमेंट पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, अप्रैरेल पार्क, टॉय पार्क, हस्तशिल्प पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्रियों पर भी कार्य चल रहा है.

ODOP निर्यात बढ़कर 1.56 लाख करोड़ हुआ

प्रदेश के सभी जनपदों के उत्पादों एवं पारम्परिक शिल्पों के समग्र विकास के लिये संचालित ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ (ODOP) के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश से होने वाला निर्यात 88 हजार करोड़ रूपये से बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रूपये हो गया है. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश एक उत्कृष्ट निवेश डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है . इस दिशा में राज्य सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में अभूतपूर्व प्रगति करते हुए देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोविड कालखंड में औद्योगिक निवेश की गति को बनाये रखने हेतु विशेष हेल्प डेस्क संचालित किया गया. राज्य सरकार एक्सप्रेस-वे, जलमार्ग, हवाई अड्डों और अन्य मल्टी मॉडल परियोजनाओं के माध्यम से विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, निर्बाध कनेक्टिविटी के विकास को सुनिश्चित करते हुए त्वरित अवस्थापना विकास को बढ़ावा दे रही है.

बजट भाषण के मुख्य अंश

  • प्रदेश के 86 लाख लघु और सीमान्त किसानों के फसली ऋण का मोचन कराया गया।

  • गन्ना मूल्य भुगतान में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

  • पेराई सत्र 2017-2018 से 2021-2022 तक के सापेक्ष 16 मई 2022 तक 01 लाख 72 हजार 745 करोड़ रूपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 250 करोड़ किसानों को 6000 रूपये वार्षिक आर्थिक सहायता देकर यूपी प्रथम स्थान पर

  • इन्वेस्टर्स समिट -2018 में प्राप्त 4.68 लाख करोड़ रूपये तक के निवेश प्रस्तावों में से लगभग 03 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्तावों का कार्यान्वयन विभिन्न चरणों में है. इससे 05 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हो रहे है.

  • 03 जून को इंवेस्टर्स समिट की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 75 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel