22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग-बुजुर्गों को बड़ी राहत, घर बैठे कर सकेंगे वोटिंग

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए घर बैठे पोस्टल बैलेट के विकल्प की सुविधा मिलेगी.

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने गुरुवार को लखनऊ में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आयोग ने बताया कि सभी दलों के प्रतिनिधियों ने तय समय पर चुनाव कराने की बात कही है. इस बार वोटिंग की टाइमिंग एक घंटे बढ़ाई गई है. साथ ही आयोग की कोशिश है कि चुनाव में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, महिलाओं और नये वोटरों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो.

मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट की सुविधा

चुनाव आयोग की कोशिश है कि कोरोना को फैलने से रोका जाए, साथ ही वोटिंग के समय विशेष रूप से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों का खास ख्याल रखा जाए, ताकि इन लोगों को संक्रमण फैलने की किसी भी आशंका से बचाया जा सके. ऐसे में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और कोरोना से प्रभावित मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के विकल्प की सुविधा मिलेगी. इस दौरान पारदर्शिता और वोटर की गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

कोरोना गाइडलाइन का होगा सख्ती से पालन

कोरोना संकट के बीच जनसभाओं से जुड़े सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव से बात की है. जब विधानसभा चुनाव की डेट्स का ऐलान होगा, उस समय कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए गाइडलाइंस से जुड़े दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस के बीच चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: बरेली में जनविश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, बरसाए फूल, आज अमित शाह होंगे शामिल
इन राज्यों में होने हैं चुनाव

अगले साल उत्तर प्रदेश समेत पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में चुनाव होने वाले हैं. इसमें उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है. सभी राज्यों में मार्च में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा. माना जा रहा है कि जनवरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. इसके बाद फरवरी में मतदान होंगे

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel