22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी निकाय चुनावः पहले चरण का मतदान 4 मई को, ढाई लाख से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, इन जिलों में होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को है. ऐसे में डीजीपी मुख्यालय ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. गुरुवार को होने वाली मतदान को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए.

UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का पहले चरण के मतदान 4 मई को है. ऐसे में डीजीपी मुख्यालय ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. गुरुवार को होने वाली मतदान को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए. प्रथम चरण में 33 जनपदों और चार पुलिस कमिश्नरेट में मतदान होगा.

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में हर रोज फ्लैग मार्च, फुट पेट्रोलिंग और घुड़सवार पुलिस नियमित पेट्रोलिंग कर रही है. सोशल मीडिया सेल लगातार आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाहों आदि पर कार्रवाई कर रही है.

यूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान केंद्र

  • कुल मतदान केंद्र 7372

  • मतदेय स्थल 23,614

  • अति संवेदनशील प्लस 720

  • अति संवेदनशील 1913

  • कुल संवेदनशील 2633

  • सामान्य मतदान केंद्र 4721

  • संवेदनशीलता का प्रतिशत 35.80

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: बरेली के सियासी दंगल में 2459 पहलवान, 276 ने छोड़ दिया मैदान, जानें किसके बीच है मुकाबला
पहले चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण में मतदान 37 जिलों में होगी. जिसे देखते हुए पूरी तैयारी हो गई है. मतदान केंद्रों के लिए आज से पोलिंग पार्टियां रवाना भी होंगी. साथ ही मतदान केंद्रों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा और ड्रोन कैमरे की नजर रहेगी. यूपी के प्रयागराज, शामली, कौशांबी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में वोटिंग होगी.

सभी बूथ पर पुलिस बल तैनात

कल यानी चार अप्रैल को यूपी निकाय चुनाव वोटिंग होगी. इसमें 114 मतदान केंद्र संवेदनशील, 145 अति संवेदनशील और 75 केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में हैं. सभी बूथ पर पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर 178 इंस्पेक्टर, 1371 दरोगा, 350 ट्रेनी दरोगा, 9225 सिपाही, 5498 होमगार्ड, 5 कंपनी व एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है. इसके अलावा गैर जनपद से 291 दरोगा, 208 सिपाही को भी तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel