28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी साल में डिप्टी स्पीकर की कुर्सी पर जंग, बीजेपी के इस दांव से सपा को झटका लगना तय

UP Deputy Speaker Election 2021: बताया जा रहा है कि चुनावी साल में सियासी ताकत दिखाने में जुटी बीजेपी हरदोई से सपा विधायक नितिन अग्रवाल को उम्मीदवार बना सकती है.

यूपी में चुनावी साल में विधानसभा सचिवालय की ओर से डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव का ऐलान किया गया है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को इस पद के लिए नाम आगे बढ़ा सकती है. नितिन अग्रवाल सपा के कद्दावर नेता रहे नरेश अग्रवाल के बेटे हैं.

विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 17 अक्टूबर को डिप्टी स्पीकर पद के लिए नामांकन होना है. वहीं 18 अक्टूबर को चुनाव कराया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यूपी की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.

बताया जा रहा है कि चुनावी साल में सियासी ताकत दिखाने में जुटी बीजेपी हरदोई से सपा विधायक नितिन अग्रवाल को उम्मीदवार बना सकती है. दरअसल, नितिन अग्रवाल की सदस्यता रद्द करने वाली याचिका पिछले दिनों ही स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने खारिज कर दी थी. नितिन अग्रवाल पर आरोप था कि व्हिप जारी होने के बाद भी उन्होंने अधिकृत उम्मीदवार को वोट नहीं किया.

अखिलेश करेंगे फाइनल फैसला- वहीं डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव का ऐलान होने के बाद सबकी निगाहें सपा के फैसले पर टिकी हुई है. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से कहा कि यह सब ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. सरकार विकास करने में असफल रही है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है. माना जा रहा है कि सपा नितिन अग्रवाल के विरोध में प्रत्याशी उतार सकती है. हालांकि फाइनल फैसला अखिलेश यादव को करना है.

Also Read: UP Election 2022: BJP से पहले PSP ना बढ़ा दे SP चीफ अखिलेश यादव की मुश्किलें, यहां पढ़ें खास रिपोर्ट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel