22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘योगी’ के कंधे पर पीएम के हाथ से भूपेश बघेल नाराज, पूछा- मोदी जी आदित्यनाथ को क्या मानते हैं?

भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला किया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की पिछले दिनों वायरल तसवीर पर भी सवाल उठाए.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के महोबा में शनिवार को कांग्रेस की रैली में छत्तीसगढ़ के सीएम और पार्टी के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला किया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की पिछले दिनों वायरल तसवीर पर भी सवाल उठाए. भूपेश बघेल ने पूछा पीएम मोदी बताएं कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ को क्या मानते हैं?

आज तक किसी नेता ने किसी संत के कंधे पर हाथ नहीं रखा था. साधु संतों से आशीर्वाद लिया जाता है. लेकिन मोदी जी योगी आदित्यनाथ को योगी नहीं कुछ और समझते हैं, तभी उनके कंधे पर हाथ रखा.

भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

महोबा रैली में भूपेश बघेल ने कहा- आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री गाड़ी में बैठकर जा रहे हैं और योगी जी पीछे पैदल जा रहे थे. बताइए ये अपमान है कि ​नहीं? मोदी जी डर गए हैं कि कहीं योगी कुर्सी पर कब्जा नहीं कर लें. ये सबसे बड़े प्रदेश के सीएम का अपमान है. भूपेश बघेल ने पीएम मोदी और सीएम योगी की वायरल तसवीर पर भी तंज कसा. कहा यूपी के गलियारे में एक फोटो दिखाया जा रहा है कि पीएम, सीएम के कंधे पर हाथ रखकर चल रहे हैं. यह हमारी परंपरा के विपरीत है. राजा हो या अमीर, संत-महात्माओं के चरणों में बैठकर ज्ञान लेते हैं. मोदी जी संत महात्माओं से उपर उठ गए.

भूपेश बघेल ने कहा कि एक समय था जब यूपी में जातीय आधार पर वोट पड़े थे. एक समय आया जब धर्म के नाम पर वोट पड़े. आज लोग चर्चा कर रहे हैं कि हमने जाति धर्म के नाम वोट दिया लेकिन हमें मिला क्या? राहुल जी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि सत्ता में आते ही ऋण माफ होगा. हमने सत्ता में आते ही कर्ज माफ किया. राहुल जी ने वादा किया था कि हम 2500 में धान खरीदेंगे. आज छत्तीसगढ़ में हम 2500 में धान खरीद रहे हैं. यह काम यूपी में क्यों नहीं होना चाहिए?

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि गौमाता की पूजा करने वाले गौशाला चलाकर मोटे हो रहे हैं. गाय माता सड़कों पर घूम रही हैं. हमारे छत्तीसगढ़ में हम दो रुपये किलो गोबर खरीद रहे हैं. हमने गोबर से पेंट बनाने का काम शुरू किया है.

Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी का ‘राम मंदिर, जिन्ना, आतंकवाद’ राग, बुआ-बबुआ पर तंज- इनसे गिरगिट भी शरमा जाएगा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel