27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chauri Chaura Incident : यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा चौरी-चौरा का संघर्ष, स्कूलों में पूरे साल कार्यक्रम

Chauri Chaura Incident स्वाधीनता संग्राम के दौरान 4 फरवरी 1922 को घटित चौरीचौरा का संघर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल होगी. माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी चौरी-चौरा के शहीदों की वीरगाथाएं किताबों में पढ़ने को मिलेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चौरी-चौरा की घटना को यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल करने की कवायद शुरू की है.

Chauri Chaura Incident स्वाधीनता संग्राम के दौरान 4 फरवरी 1922 को घटित चौरीचौरा का संघर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल होगी. माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी चौरी-चौरा के शहीदों की वीरगाथाएं किताबों में पढ़ने को मिलेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चौरी-चौरा की घटना को यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल करने की कवायद शुरू की है.

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 4 फरवरी से चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को शहीदों के स्थल चौरी-चौरा का भ्रमण कराया जाएगा. पहले चरण में गोरखपुर मंडल के देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर व गोरखपुर विद्यालयों के विद्यार्थियों को चौरीचौरा शहीद स्थल का भ्रमण कराया जाएगा. इसमें मंडल के निजी स्कूल भी शामिल होंगे.

विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं

चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के दौरान प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 4 फरवरी से आगामी एक साल तक निबंध, चित्रकला व पोस्टर, क्विज, स्लोगन, कविता लेखन व भाषण प्रतियोगिताएं होंगी. विद्यालय स्तर पर शुरू होने वाली प्रतियोगिताएं राज्यस्तर तक जारी रहेंगी. तीन फरवरी 2022 को गोरखपुर में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता कराईं जाएंगी.

Also Read: किन्नरों के धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण का बड़ा एलान

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel