22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी देश के 9 करोड़ किसानों को सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ देंगे : योगी आदित्यनाथ

UP Politics News Update नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री देश के 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ रुपये देंगे. जिसमें से 2 करोड़ 30 लाख किसान उत्तर प्रदेश के हैं.

UP Politics News Update नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री देश के 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ रुपये देंगे. जिसमें से 2 करोड़ 30 लाख किसान उत्तर प्रदेश के हैं.

अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में किसान मेला का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए आज अयोध्या में लगभग 90 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम एक साथ हो रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि न केवल विवि परिसर के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है, बल्कि नये कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना व पहले से चल रहे कृषि विज्ञान केंद्रों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने का कार्य भी कर रहा है. साथ ही आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए लगभग 90 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां पर लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम एक साथ हो रहा है. इन सभी कार्यों का लक्ष्य अपने अन्नदाता के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाना है. समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग तभी आएगा, जब खेती की लागत कम होगी और उत्पादन बढ़ेगा. किसान को खेत से लेकर खलियान तक बीज से लेकर बाजार तक एक चेन के साथ जोड़ने का कार्य होगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब किसान को नयी तकनीक, समय पर बीज और खाद, समय पर कृषि वैज्ञानिकों की उचित सलाह और सहयोग प्राप्त होगा, तो हमारा अन्नदाता किसान वह सब करने का सामर्थ्य रखता है, जो देश उनसे अपेक्षा रखता है. तकनीकी जानकारी होना आज के समय की बहुत बड़ी उपलब्धि है. आज आप देख रहे होंगे कि सरकार, सभी योजनाओं को तकनीक के साथ जोड़कर किसान, श्रमिक और सामान्य नागरिक के जीवन में कैसे परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है.

यूपी के सीएम ने कहा कि किसानों के जीवन में खुशहाली लाना हम सबका दायित्व है. यही कारण है कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के किसानों को 1 लाख रुपये तक के ऋण से मुक्त कराकर उनके जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया गया. प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की घोषणा की. उस दौरान कहा गया कि यह चुनावी शिगूफा है, लेकिन यूपी में ही अब तक 2.30 करोड़ किसानों को 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गयी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 करोड़ किसानों को, जिसमें से 2.30 करोड़ किसान तो उत्तर प्रदेश के हैं, इन सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 18 हजार करोड़ रुपये एक साथ उनके खातों में देने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसान भाइयों को गुमराह करने के लिए कई प्रकार के भ्रम पैदा कर रहे हैं, एक ही झूठ बार-बार बोल रहे हैं. जिन्हें जनता पूरी तरह से नकार चुकी है, वह गुमराह कर देश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, जागरूक जनता उनके बहकावे में नहीं आयेगी.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के किसान भाइयों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास है. यही कारण है कि बड़े-बड़े किसान सम्मेलनों के माध्यम से किसान भाई पूरी तरह से प्रधानमंत्री का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह करके जिन लोगों का यह कहना है कि कृषि कानून लागू होने के बाद एमएसपी समाप्त हो जाएगी, मंडी समितियां समाप्त हो जाएंगी, उन्हें मैं बता दूं कि न MSP खत्म होगी और न मंडी समितियां समाप्त होंगी. मंडियां भी अपना काम करेंगी और मंडी के बाहर किसान भाइयों को अगर उनकी उपज का अधिक दाम मिलता है, तो बिना टैक्स दिए वह अपनी उपज को वहां ले जाकर बेच सकते हैं. यह अधिकार प्रधानमंत्री ने किसान भाइयों को दिया है.

Also Read: सिख किसानों को मनाने में जी-जान लगा रहे प्रधानमंत्री, जानिए हाल के दिनों में PM Modi ने किसान आंदोलन खत्म कराने की क्या-क्या कोशिशें कीं
Also Read: Coronavirus Updates: भारत में पिछले 21 दिनों से लगातार 40 हजार से कम एक्टिव केस, 24 घंटे में 341 की मौत

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel