23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वदेशी ब्रांड मोबाइल बेचने की खातिर होर्डिंग में लगा दी मोदी-योगी की तस्वीर, FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

UP Latest News Update उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किये का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, यूपी में एक मोबाइल के प्रचार के लिए जगह-जगह होर्डिंग लगाये थे. इसमें से कुछ होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगी थी.

UP Latest News Update उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किये का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, यूपी में एक मोबाइल के प्रचार के लिए जगह-जगह होर्डिंग लगाये थे. इसमें से कुछ होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगी थी.

होर्डिंग में स्वदेशी मोबाइल का दावा किये जाने के साथ आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया गया था. मोदी और योगी के साथ ही कुछ होर्डिंग्स पर मंत्री और विधायकों की भी तस्वीरें थी. जिसके बाद सरकार द्वारा इस मोबाइल का प्रचार किये जाने को लेकर सवाल खड़े होने लगे. शुरुआती जांच के बाद इस मामले में लखनऊ में एक मामला दर्ज करने के साथ पुलिस जांच में जुट गयी है.

कथित स्वदेशी मोबाइल लॉन्च करने वाले कंपनी का नाम fesschain बताया जा रहा है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के सीईओ यूपी के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के भाई हैं. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने लखनऊ के ताज होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी शिरकत की थी. इस कार्यक्रम में विधायक नीलिमा कटियार, नीरज वोरा और देवमणि द्विवेदी के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट में हजरतगंज कोतवाली के एसएचओ श्यामबाबू शुक्ला के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एक मुकदमा दर्ज जरूर हुआ है. लेकिन, अभी कौन-कौन इसमें मुख्य रूप से दोषी है, इस बारे में जांच जारी है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले के इस बात की जांच कर रही है कि इसके पीछे कौन लोग शामिल है और कौन इसका लाभ किन लोगों को मिलने वाला था. इस बीच जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक इस कंपनी की स्थापना 1 मई, 2019 को हुई और कंपनी के सीईओ का नाम दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी है.

कपिलदेव अग्रवाल पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर की सदर सीट से विधायक हैं. इनके भाई ललित अग्रवाल एडवरटाइजिंग के बिजनेस से जुड़े हैं. आरोप है कि जो होर्डिंग सूबे में लगी हैं वो मंत्री के भाई की कंपनी भारती एडवरटाइजिंग के माध्यम से ही लगी हैं.

Also Read: PM मोदी बोले, प्रदर्शन और आंदोलन के नाम पर सरकारी संपत्ति को ना पहुंचाए नुकसान, समाज के हर वर्ग का इसमें लगा है पसीना

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel