26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ में मॉक ड्रिल का अभ्यास वीडियो वायरल, सुरक्षा तैयारियों की झलक आई सामने, देखें

UP Mock Drills Practice Video: मॉक ड्रिल का मकसद आपातकालीन स्थितियों में आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ प्रभावी कदम उठाने की तैयारियों का आकलन करना है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में बुधवार को आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर स्थानीय प्रशासन ने अभ्यास किया.

UP Mock Drills Practice Video: भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बीच देश में 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा. इस मॉक ड्रिल का मकसद आपातकालीन स्थितियों में आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ प्रभावी कदम उठाने की तैयारियों का आकलन करना है. देश में 54 सालों के बाद मॉक ड्रिल आयोजित होने वाला है. इससे पहले साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच मॉक ड्रिल हुआ था. उस समय भी सरकार ने देश के अलग-अलग हिस्सों में सायरन बजाकर ब्लैक आउट किया था. ऐसे में राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में बुधवार को आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर स्थानीय प्रशासन ने अभ्यास किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मॉक ड्रिल के लिए किया गया अभ्यास

7 मई को होने वाले मॉक ड्रिल के लिए गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लखनऊ के सिविल डिफेंस, पुलिस लाइन इलाके में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. इस दौरान स्थानीय निवासियों को कहीं आग लग जाए, तो उससे बचने के तरीके और कोई घायल हो जाए, तो उससे बचने के तरीके के बारे में बताया गया.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी को दी मंजूरी, 15 जून डेडलाइन

यह भी पढ़ें- नवम्बर में होगा प्रदेश का पहला दुधवा महोत्सव, 3 दिवसीय कार्यक्रम में 2 हजार से ज्यादा पर्यटक होंगे शामिल

एयर रेड सायरन का किया गया परीक्षण

इसके अलावा, लखनऊ के पुलिस लाइन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मॉक ड्रिल के लिए रिहर्सल के तहत एयर रेड सायरन परीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान सायरन की तेज आवाज सुनाई दे रही है.

यह भी पढ़ें- मॉक ड्रिल से पहले 19 जिलों को किया चिह्नित, अभ्यास से पहले DGP का बड़ा बयान

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel