UP News: योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों की आय में वृद्धि और खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए बनाने के लिए निरंतर प्रभावी प्रयास कर रही है. इसी प्रयास के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने 71 लाख से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा उपलब्ध कराई है. साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में 25 लाख नए किसानों को KCC योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिलों में विशेष अभियान चलाए जाएंगे और पात्र किसानों की पहचान कर उन्हें समय पर किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे. इस मकसद की पूर्ति के लिए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.
बैंकों के सहयोग से वितरित किए जाएंगे KCC
सरकार ने PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे सभी किसानों को KCC देने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया है. इस अभियान में सहकारी और व्यावसायिक बैंकों के सहयोग से किसानों को केसीसी वितरित किए जा रहे हैं. साथ ही भारत सरकार ने भी निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र किसानों को केसीसी योजना से जोड़ा जाए, जिससे फसल ऋण जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सके.
यह भी पढ़ें- कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, झपकी ने छीनी एक ही परिवार के 5 लोगों की जान
यह भी पढ़ें- ‘सेना को तत्काल…’ मुख्तार अंसारी के सांसद भाई ने पीएम मोदी से कर दी ऐसी डिमांड!
सीएम योगी के प्रयासों से बदलेगा किसानों का जीवन
सीएम योगी द्वारा खेती को लाभकारी व्यवसाय में बदलने के उद्देश्य से एक व्यापक रणनीति तैयार की गई है. इस योजना का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर को उठाना और कृषि क्षेत्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इसी कड़ी में किसान क्रेडिट कार्ड योजना को एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में शामिल किया गया है, जिससे किसानों को समय पर वित्तीय सहायता मिलती है और वे निजी साहूकारों पर निर्भर होने से बचते हैं.
बैंक से कम ब्याज दर पर मिलता है ऋण
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत फसली ऋण के वितरण में महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिली है. इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती की आवश्यकताओं के लिए बैंक से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे उन्नत किस्म के बीज, खाद और कीटनाशक जैसी कृषि सामग्री आसानी से खरीद सकते हैं. इसका प्रत्यक्ष लाभ उनकी उपज और आय में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें- अलर्ट मोड में यूपी पुलिस, Operation Sindoor के बाद बढ़ी चौकसी, 15 एडवाइजरी जारी