24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: यूपी विधानसभा का सत्र 29 जुलाई से, कार्यक्रम जारी

UP News: यूपी विधानसभा का सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा और 2 अगस्त तक चलेगा. विधानसभा सचिवालय ने इसकी सूचना जारीकर दी है.

लखनऊ: यूपी विधानसभा का सत्र (UP Vidhansabha Satra) 29 जुलाई से शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. सत्र 2 अगस्त तक चलेगा. पहले दिन अधिसूचनाओं और आध्यादेशों को पटल पर रखा जाएगा. इसके बाद 30 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 02 अगस्त को विधायी कार्य होंगे. 2 अगस्त को विधानसभा सत्र आधा दिन चलेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद ये यूपी विधानसभा का पहला सत्र है. लोकसभा चुनाव में जीत के साथ समाजवादी पार्टी ताकतवर हुई है. इसका असर विधानसभा में भी दिखेगा.

हंगामेदार होगा सत्र

यूपी विधानसभा का सत्र इस बार भी काफी हंगामेदार होगा. यूपी में कानून-व्यवस्था, पेपर लीक, कावंड़ यात्रियों के रास्ते की दुकानों पर नाम लिखने सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगा. पेपर लीक मुद्दा इस बार सरकार के लिए काफी बड़ा मुद्दा बना हुआ है. पुलिस भर्ती के साथ ही आरओ-एआरओ परीक्षा भी सरकार को रद्द करनी पड़ी थी. इसको लेकर विपक्ष लोकसभा में भी हमलावर है. अब विधानसभा सत्र में इस मुद्दे पर हंगाम होगा.

नेता प्रतिपक्ष की कुसी है खाली

यूपी विधानसभा सत्र से पहले समाजवादी पार्टी को नेता प्रतिपक्ष की तैनाती करनी है. अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद खाली पड़ा है. इस पद पर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव सहित कई विधायकों के नाम चल रहे हैं. विधान परिषद में एमएलसी लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाने के बाद अब ये माना जा रहा है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पीडीए को ध्यान मे रखते हुए विधायक को दी जाएगी. इसमें राम अचल राजभर, इंद्रजीत सरोज, रागिनी सोनकर का नाम तेजी से चल रहा है.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel