26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ में दिखेगा आयुर्वेद और आधुनिकता का संगम, बनने जा रहा आयुर्वेद पार्क

UP News: LDA अधिकारियों ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. आने वाले महीनों में यह आयुर्वेद पार्क लखनऊवासियों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक और स्वास्थ्यवर्धक स्थल बनेगा.

UP News: लखनऊ के बसंतकुंज योजना क्षेत्र में शहर का पहला आयुर्वेद पार्क तैयार किया जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) इस प्रोजेक्ट को लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से 6.5 एकड़ भूमि पर विकसित कर रहा है. शनिवार को LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

आयुर्वेद और आधुनिकता का संगम

इस विशेष पार्क में आयुर्वेदिक पौधों के बीच बच्चों के खेलने का जोन (किड्स प्ले एरिया), एम्फीथिएटर, ओपन जिम, जलाशय और गजीबो जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. पार्क में प्रवेश द्वार से लेकर 1,000 मीटर लंबा पाथ-वे भी तैयार किया जा रहा है. पार्किंग और कैंटीन जैसी मूलभूत सुविधाएं भी इसमें शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें- UP News: हैंडपंप से पानी की जगह निकल रहा पेट्रोल, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- अस्पताल कम ‘मुर्दाघर ज्यादा’, स्वरूप रानी हॉस्पिटल पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सख्त

आचार्यों की मूर्तियां और वेद लाइब्रेरी

पार्क की खासियत इसमें लगने वाली चरक, सुश्रुत और वाग्भट जैसे महान आयुर्वेदाचार्यों की मूर्तियां होंगी. इसके साथ ही एक ‘वेद लाइब्रेरी’ भी बनाई जाएगी, जहां आमजन को आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा के बारे में जानकारी मिलेगी.

औषधीय पौधों की शृंखला

पार्क में तुलसी, अश्वगंधा, ब्राह्मी, गिलोय, हल्दी, पीपली, करौंदा, चित्रक, अपराजिता, करी पत्ता, हरड़, बज्रदंती, कालमेघ, एलोवेरा और अन्य दर्जनों औषधीय पौधे लगाए जाएंगे. इन पौधों से लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की जानकारी भी दी जाएगी.

निर्माण कार्य शुरू

LDA अधिकारियों ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. आने वाले महीनों में यह आयुर्वेद पार्क लखनऊवासियों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक और स्वास्थ्यवर्धक स्थल बनेगा.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, इलेक्शन से पहले होगा परिसीमन, मांगे गए प्रस्ताव

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel