23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: यूपी में आज रात से महंगा होगा हाइवे ये यात्रा करना, बढ़ेगा टोल टैक्स

UP News यूपी वालों को हाइवे जर्नी का लुत्फ उठाना भारी पड़ने जा रहा है. रविवार रात से टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी होने जा रही है.

लखनऊ: यूपी (UP News) में हाइवे पर रविवार रात को टोल टैक्स बढ़ जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कार, बस और ट्रक के लिए टोल टैक्स बढ़ा दिया है. टैक्स में 5 से 25 रुपये बढ़ाए जा रहे हैं. 2 जून की रात से ये टैक्स बढ़ जाएगा. टोल प्लाजा पर नए दरों की सूची भी लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए टोल टैक्स बढ़ाने के आदेश को रोक लिया गया था. टोल टैक्स में लगभग 5 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो मासिक पास पर भी लागू होगी.

01 अप्रैल को बढ़ाया था टैक्स, लागू 02 जून से
जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी थीं. लेकिन इसे चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया था. 1 जून को वोटिंग खत्म होने के 02 जून की रात 12 बजे से इसे लागू करने के आदेश जारी हो गए हैं. एनएचएआई टोल टैक्स की दरें भारी वाहनों के कारण सड़क को होने वाले संभावित नुकसान का आंकलन करके तय करता है. ये वाहन कार से लेकर बस-ट्रक तक होते हैं. दो टोल टैक्स की दूरी आमतौपर 60 किलोमीटर होती है. इसी टोल टैक्स से हाईवे का रखरखाव भी किया जाता है. इससे पहले 1 अप्रैल 2022 को भी टोल टैक्स की दर बड़ी थी. इसमें 10 से 65 रुपये बढ़ाए गए थे.

अपडेट हो रही है….

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel