26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: नहीं खुली सीतापुर में पांच कत्ल और एक सुसाइड की गुत्थी, जानें पोस्टमार्टम रिपोर्ट

UP News यूपी के सीतापुर जिले में सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है. इसमें युवक ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करके खुद सुसाइड कर लिया. मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी हैं.

लखनऊ: यूपी के (UP News) सीतापुर के एक परिवार में हुए पांच कत्ल और सुसाइड की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है. परिवार के मुखिया ने क्यों अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की. ऐसा क्या कारण था कि उसने सभी का कत्ल करने को बाद सुसाइड भी कर लिया. पुलिस ने इस मामले में पड़ोसियों, मृतक के साले, भाई और रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए हैं. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई और सवाल खड़े हो गए हैं.

मां, पत्नी व तीन बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या
सीतापुर (Sitapur News) के रामपुर मथुरा में शनिवार को एक युवक अनुराग सिंह (45) ने अपनी मां सावित्री (62), पत्नी प्रियंका (40), बेटी अस्वी (12), पुत्री आर्ना (8), पुत्र आद्विक (4) की हत्याकर (Murder News) दी थी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की जानकारी सुबह न बजे पुलिस को पड़ोसियों से मिली थी. आद्विक को अनुराग के पड़ोसी ने अस्पताल भर्ती कराने ले गए थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. जांच में पता चला था कि अनुराग ने मां और पत्नी को गोली मारी थी. जबकि बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया था.

अवैध असलहा, खून से सनी हथौड़ी घटना स्थल से मिली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट (UP News) से पता चला है कि पत्नी और मां के शरीर से चोटों के निशान भी मिले हैं. जिससे लगता है कि उन्हें पहले किसी वस्तु से मारा भी गया है. मौके से पुलिस को अवैध असलहा और खून से सनी एक हथौड़ी भी मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ी बेटी अस्वी के शरीर में भी गोली मिली है. साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी हैं. घर के बार तीन खून के बड़े धब्बे भी मिले हैं. जहां तीनों को बच्चों को छत से फेंका गया था. पड़ोसी के अनुसार बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत बताया गया था. बच्ची को हाथौड़ी से मारने के बाद छत से फेंका गया है. पुलिस को ये भी पता चला है कि मृतक की पत्नी बच्चों के साथ टेढ़ी पुलिया के सरगम अपार्टमेंट में रहती थी.

Read Also: सीतापुर में युवक ने परिवार के पांच लोगों की हत्या की, बाद में की खुदकुशी

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel