27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: स्पेशल टास्क फोर्स ने सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया , भगोड़े सिपाही सहित दो दबोचे

गिरोह फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया को दूषित करने का काम करता था.एसटीएफ ने सेना के एक भगोड़े सैनिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया को दूषित करने का काम करता था.एसटीएफ ने सेना के एक भगोड़े सैनिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. स्पेशल टास्क फोर्स ने भगोड़े सैनिक पवन राज और एक डिफेंस एकेडमी के प्रबंधक सतीश यादव को शनिवार को लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र में गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से प्रवेश पत्र , फर्जी शपथ पत्र और दो आधार कार्ड समेत कई ऐसे कागजात बरामद हुए हैं जो सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले बड़े सिंडीकेट होने का इशारा कर रहे हैं.

मिलिट्री इंटेलिजेंस भी कर चुकी है कार्रवाई

एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनवरी 2020 में एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्यवाही में दो सैनिकों द्वारा भारतीय सेना में शारीरिक दक्षता पास अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया था. बाद में इन सैनिकों का कोर्ट मार्शल कर दिया गया था. इनके गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के बारे में भी एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस लगातार जानकारी जुटा रही थी.

Also Read: Dudhwa Tiger Reserve : बाघों की मौत को लेकर समिति ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, वन मंत्री ने कही ये बड़ी बात
मेडिकल टेस्ट पास करवाने और फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने का खेल

एसटीएफ को पड़ताल के दौरान यह पता चला कि लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र स्थित मिशन डिफेंस एकेडमी का प्रबंधक सतीश यादव किसी सैनिक के साथ मिलकर भारतीय सेना में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट पास करवाने और फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर बड़े पैमाने पर धन उगाही कर रहा है. इस सैनिक के बारे में मिलिट्री इन्टेलिजेन्स के साथ जानकारी साझा करने पर पता चला कि वर्ष-2020 में हुई फर्जी भर्ती प्रक्रिया की कोर्ट आफ इनक्वाइरी में पवनराज नामक सैनिक का नाम सामने आया था.

सैकड़ो अभ्यर्थियों से 5 -5 लाख वसूले

गिरफ्तार किए गए पवन राज ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि वर्ष-2017 में आर्मी मेडिकल कोर लखनऊ में पोस्टिंग के दौरान बाला और सूर्यवंशी से उसकी मुलाकात हुयी थी. वह उनके गिरोह में शामिल हो गया और मेडिकल टेस्ट में निकाले गए सैकड़ों अभ्यर्थियों को पास करा कर करोड़ों रुपए हासिल किए पकड़े जाने पर सूर्यवंशी और बाला कोर्ट मार्शल के बाद जेल चले गए थे, उसके बाद वह मिशन डिफेंस एकेडमी के प्रबंधक सतीश यादव और उसके साथियों के संपर्क में आया. सूत्रों ने बताया कि पवन राज एकेडमी के माध्यम से सैकड़ो अभ्यर्थियो से संपर्क करके हर अभ्यर्थी से 4-5 लाख रुपए लेता था. पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel