27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Police Paper Leak News: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली गुजरात की कंपनी एजुटेस्ट ब्लैक लिस्ट

UP Police Paper Leak News यूपी सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने के बाद लगातार कार्रवाई जारी है. पेपर लीक से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही अब परीक्षा कराने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है. कंपनी का मालिक विदेश भाग गया है.

लखनऊ: यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक (UP Police Paper Leak News) मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. यूपी सरकार ने भर्ती परीक्षा कराने वाली अहमदाबाद गुजरात की कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैक लिस्टकर दिया है. इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है. एसटीएफ ने इस मामले में अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने इस मामले में अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ ने विनीत आर्य को चार बार नोटिस भेजा था लेकिन वो हाजिर नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद गुजरात की कंपनी एजुटेस्ट ने पेपर पहुंचाने के लिए नोएडा की लॉजिस्टिक कंपनी को ठेका दिया था. इसी लॉजिस्टिक कंपनी के वेयरहाउस से पेपर लीक हुआ था.

17 व 18 फरवरी को हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Paper Leak News) 17 व 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. पेपर लीक के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. साथ ही छह माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए थे. इस मामले में एसएटीएफ ने मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया था. राजीव नयन मिश्रा प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के अमोरा का रहने वाला है. वर्तमान में वो भरत नगर जेके रोड भोपाल रहता था. एसटीएफ का कहना था कि हरियाणा की तरह ही रीवा के एक रिसॉर्ट में पेपर पढ़कर सुनाया गया था. राजीव नयन उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में वांछित था. राजीव ने ही लॉजिस्टिक कंपनी के वेयर हाउस से ट्रंक खोलकर पेपर लीक कराया था.

अब तक ये हो चुके हैं गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरी पाली का पेपर लीक कराने वाले 6 आरोपियों को मेरठ से बीते माह गिरफ्तार किया था. इससे पहले इसी गैंग के तीन सदस्यों मोनू गुर्जर, रजनीश रंजन को गिरफ्तार किया गया था. 20 फरवरी को झांसी से अमिताभ रावत को गिरफ्तार किया था. इन तीनों से पूछताछ में ही पता चला था कि एक अन्य प्रमोद पाठक नाम का युवक भी इस गैंग के साथ मिलकर पेपर लीक कराता है. इसक बाद मुखर्जी नगर से प्रमोद को भी पकड़ लिया गया था. एसटीएफ ने हरियाणा के रिसॉर्ट मालिक को भी गिरफ्तार किया है. इस रिसार्ट में ही 900 से अधिक अभ्यर्थियों को पेपर पढ़कर सुनाया गया था. जिसका वीडियो एक आरोपी के मोबाइल फोन में मिला था.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel