22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Road Accident: उरई में डंपर की टक्कर से लोडर पलटा, परिवार के तीन लोग समेत चार की मौत, कई ग्रामीण घायल

शोर शराब के बीच लोग एक दूसरे को संभालने में जुटे. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक और अन्य अफसर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.हादसे में लोडर वाहन में बैठे सभी 24 लोग गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पहुंचते ही चार लोगों ने ने दम तोड़ दिया.

Road Accident In orai: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के उरई में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक गांव के 24 से ज्यादा लोग तीर्थस्थल के दर्शन कर लोडर वाहन से लौट रहे थे. इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर डंपर ने उनके वाहन में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लोडर पलट गया. हादसे में गांव के एक शिक्षक का बेटा, पत्नी, मां और छात्रा की मौत हो गई. इसके अलावा करीब 18 लोग घायल हो गए. हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई. लोडर वाहन पर सवार ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हर तरफ चीख पुकार का माहौल था, वहीं घटना के तुरंत बाद चालक डंपर लेकर वहां से भाग गया. घटना की जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कराया. पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन पर हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में उरई के डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव के रहने वाले एक कोचिंग शिक्षक लालू उर्फ दूर्वासा यादव अपने छात्रों के साथ मध्य प्रदेश के दतिया में पीतांबरा सिद्धपीठ के दर्शन करने गए थे. दर्शन के बाद सभी लोग वापस गांव लौट र​हे थे. ग्रामीण लोडर वाहन में सवार थे. इसमें पुरुष और महिलाएं थीं. रविवार की देर रात लौटते समय करीब एक बजे शहर कोतवाली के कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से उतरते वक्त उनके लोडर वाहन को पीछे से एक डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि इससे लोडर वाहन पलट गया.

Also Read: यूपी में कांग्रेस की उखड़ती सांसों को संजीवनी दे पाएगी परिर्वतन यात्रा! प्रियंका गांधी अब तक रहीं नाकाम
वाहन के पलटते ही मौके पर मची चीख पुकार

वाहन के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. शोर शराब के बीच लोग एक दूसरे को संभालने में जुटे. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक और अन्य अफसर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. हादसे में लोडर वाहन में बैठे सभी 24 लोग गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पहुंचते ही चार लोगों ने ने दम तोड़ दिया. मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक मृतकों में लालू उर्फ दूर्वासा यादव का दो साल का बेटा अनुरुद्ध, 28 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी, 50 वर्षीय मां मुन्नी देवी और 16 वर्षीय छात्रा नैंसी शामिल हैं.

डंपर चालक वाहन सहित फरार

इसके अलावा घायलों में छात्र आयुष, आकांक्षा, रितिका, विशाल, ओमनी रजनी, अंजलि आदि बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि गंभीर हालत होने पर शिक्षक दुर्वासा को हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताया जा रही है. पुलिस के मुताबिक देर रात डंपर की टक्कर से हादसा हुआ है. हादसे के बाद ही डंपर चालक अपने वाहन सहित फरार हो गया. उसकी जानकारी की जा रही है. घटना को मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel