लाइव अपडेट
यूपी में मौसम का मिजाज बदला, कई जिलों में बारिश
आज यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. वाराणसी और पूर्वांचल में तेज आंधी के साथ कई स्थानों पर बारिश भी हुई. भदोही, लखनऊ और आसपास के जिलों में भी बारिश हुई. सीतापुर, महाराजगंज में आंधी के साथ तेज बारिश हुई.
यूपी में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यूपी में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी आने की संभावना जताई है. आज लखनऊ में दूसरे दिन बारिश हुई. लखनऊ में आज का मौसम सावन माह का एहसास करा रहा है.
लखनऊ में जोरदार बारिश जारी
यूपी में मई की शुरुआत आंधी और बारिश के साथ हुई. लखनऊ में जोरदार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने राज्यभर में सोमवार को आंधी के साथ पानी, ओले और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
लखनऊ में तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश, मौसम हुआ सुहाना
लखनऊ में सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. हवाएं चलने की वजह से हल्की ठंड का एहसास बना हुआ है. दोपहर बाद पहले तेज आंधी चली और फिर जमकर बादल बरसे. इससे मौसम सुहाना हो गया.
यूपी में अगले पांच दिन तक आंधी बारिश का मौसम, 6 डिग्री तक गिरेगा पारा
यूपी में सभी जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
