लाइव अपडेट
UP के इन जिलों में आज भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में आज भी बारिश होगी.
यूपी के कई जिलों में आज भी बरसेगा बादल
यूपी में आज भी बादल बरसने को तैयार है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी. यूपी में कहीं हल्की बारिश तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है तो 2 तारीख को मौसम शुष्क रहने बात कही हैं.
UP में भारी बारिश को लेकर लखनऊ DM ने जारी की चेतावनी
यूपी में आज रात भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से रात में अनावश्यक रूप से अपने घरों से न निकलने की अपील की है. मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली कड़कने, तेज़ हवा एवं ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ डीएम ने ट्वीट कर कहां है कि प्रदेश में आज रात भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है इसलिए आज रात में जनपदवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. डीएम ने कहा है कि सतर्क रहें और सुरक्षित रहे.
Tweet