लाइव अपडेट
बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में इजाफा
पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. यूपी में गंगा यमुना सहित अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. ऐसे में नदियों में उफान आने से बाढ़ की संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.
बाढ़ को लेकर तटबंधों पर अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारी
यूपी में मौसम के बिगड़े अंदाज के बाद बाढ़ की संभावना के मद्देनजर अतिसंवेदनशील तटबंधों पर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी अफसर चौबीस घंटे अलर्ट मोड में रहें. तटबन्धों की पेट्रोलिंग लगातार की जाए. नौकाएं, राहत सामग्री, पेट्रोमैक्स आदि के प्रबंध समय से कर लें. बाढ़ व अतिवृष्टि से पर प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर नहीं हो.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आगरा, औरैया, इटावा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के बिजली कड़कने, तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
यूपी में मौसम का बिगड़ा मिजाज, बाढ़ की संभावना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर
यूपी में मौसम का मिजाज बिगड़ने के कारण कई जिलों में बारिश का जनजीवन पर असर पड़ा है. आकाशीय बिजली से कई लोगों की जान जा चुकी है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में अतिवृष्टि के बाद के बाद योगी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है.
पूरे प्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 13 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार भारी बारिश का दौर प्रदेश में जारी है. मानसूनी टर्फ के दिशा बदलकर उत्तरी दिशा की ओर रुख करने से लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की मौजूदगी बनी हुई है. सोमवार को पूरे प्रदेश में मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी.
यूपी में 13 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बादल
यूपी में मानसून के सक्रिय होने के कारण कई जगह तेज बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में मौसम की बदली परिस्थितियेां के मद्देनजर 13 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
अलीगढ़ में भारी बारिश से मकान गिरा , महिला की मौत, दो बच्चे मलबे से निकाले, तीसरे की तलाश
अलीगढ़ में भारी बारिश के चलते मकान गिर गया. जिसमें मां बेटी सहित 4 लोग दब गये, जिसमें महिला की मौत हो गई. वहीं तीन बच्चों के दबे होने की सूचना रेसक्यू अभियान चलाया गया. जिसमें दो बच्चियों को निकाल लिया गया. जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं एक बच्ची की तलास जारी है. मौके पर पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम की टीम भी राहत बचाव में लगी है. घटना थाना रोरावर क्षेत्र के महफूज नगर गली नंबर 5 की है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में नालों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे नींव में पानी जाने से मकानों को खतरा बना रहता है.
मुरादाबाद में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भरा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कल से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों को अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए पानी में चलकर दुकानों तक जाना पड़ रहा है.
#WATCH | Streets waterlogged in Uttar Pradesh's Moradabad as a result of continuous rainfall in the area since yesterday pic.twitter.com/4Cn1QnkwXE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 9, 2023