लाइव अपडेट
UP के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम साफ रहेगा
यूपी के कुछ इलाकों में बादल दिखने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम शुष्क ही रहेगा. अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आने वाला है. हालांकि गुरुवार की सुबह नोएडा और गौतमबुद्ध नगर जनपदों में हल्की-फुल्की बारिश हुई थी.
UP Weather Today: यूपी में आज तेज धूप बढ़ाएगी तापमान, लखनऊ में आसमान रहेगा साफ, जानें मौसम का हाल
लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं
लखनऊ में आज तेज धूप होगी. तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अप्रैल के महीने में मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. शहरवासियों को गर्मी से हल्का सा राहत मिल सकता है. आज पूरे दिन हवा चलेगी. बारिश की उम्मीद नहीं है.
Light to moderate rainfall with thunderstorm & lightening over Interior Maharashtra, Telangana & Odisha on 07thApril and no significant weather over Northwest and Central India during next 5 days. pic.twitter.com/z9DC2DV6PT
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 5, 2023