22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Weather Today: यूपी में आज भी रहेगी भीषण गर्मी, झांसी, आगरा, मथुरा सबसे गर्म

UP Weather Today यूपी में गर्मी ने 132 साल पुराना रिकार्ड बराबर किया है. इसके बावजूद तपन में कमी नहीं है. हीट वेव के चलते तीन लोगों की मौत की भी सूचना है.

लखनऊ: यूपी में गर्मी (UP Weather Today) का प्रकोप जारी है. नौतपा के बीच सूरज से आग बरस रही है. मंगलवार 28 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. पूरे यूपी में 25 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलेंगे. इसके अलावा लू और तीव्र लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं एक या दो स्थानों पर उष्ण रात्रि की संभावना भी है. अगले 24 से 48 घंटे गर्मी की यही स्थिति बनी रहेगी.

झांसी, आगरा सबसे गर्म
सोमवार को यूपी (UP Weather Today) में झांसी 48.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा और 132 साल पुराने रिकार्ड की बराबरी की. वहीं आगरा ने 47.8 डिग्री के साथ 26 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है. इससे पहले 27 मई 1998 को आगरा का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. इसके अलावा मथुरा में पारा 47 डिग्री रहा. हीटवेव के कारण जनजीवन बेहाल रहा. कई जगह भीषण गर्मी के कारण लोगों की मौत की सूचना है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
यूपी में मौसम (UP Weather Today) विभाग ने गौतमबु्द्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां भीषण लू की संभावना है. उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं लू और तीव्र लू की स्थिति बनी हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी लू की संभावना बनी हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर ऊष्ण रात्रि की स्थिति रहेगी. यूपी में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रविवार को प्रयागराज में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel