22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSSSC Lekhpal Notification 2022: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पूरा शिड्यूल

अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.

UPSSSC Lekhpal Notification 2022: नए साल में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.

अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. वेबसाइट से आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लेखपाल भर्ती के जरिए कुल 8,085 खाली पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. आयोग की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 7 जनवरी से आवेदन शुरू की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी रखी गई है. आप भी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो तारीख याद रखें. इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख तक आवेदन जरूर सब्मिट कर दें.

लेखपाल भर्ती के लिए नवंबर 2021 में नोटिफिकेशन जारी करने की संभावना जताई गई थी. नवंबर में नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर दें. लास्ट मिनट में आवेदन करने से आपको काफी दिक्कतें हो सकती हैं. अंदाजा जताया जा रहा है कि राजस्व लेखपाल के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे. आपको याद रखना है कि 7 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे.

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की पीईटी परीक्षा में 24 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था. इसमें करीब 17 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. उम्मीद है कि राजस्व लेखापाल के पदों के लिए 4 से 5 लाख कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, राजस्व लेखपाल का नोटिफिकेशन जारी हो गया है.

Also Read: UPSSSC PET Recruitment 2021: राजस्व लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती की तैयारी तेज, आपको भी मिलेगा मौका?

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel