लाइव अपडेट
गोरखधाम एक्सप्रेस एक घंटा देरी से पहुंचेगी लखनऊ
गोरखपुर से चलकर लखनऊ , कानपुर होते हुए हिसार, भटिंडा तक जाने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस (GORAKHDHAM EXPRESS2) के लखनऊ 54 मिनट देरी से पहुंचने की संभावना है. इस ट्रेन के पहुंचने का निर्धारित समय 21:35 बजे है. ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
महानंदा एक्सप्रेस तीन घंटे लेट
15483 - Sikkim Mahananda Express न्यू माल स्टेशन से तीन घंटे 16 मिनट की देरी से खुली है. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला गाजियाबाद होते हुए दिल्ली तक जाती है.
