22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttar Pradesh Train Live Status: काशी विश्वनाथ और जनता एक्सप्रेस 12 अप्रैल तक निरस्त, सफर से पहले देखें अपडेट

Uttar Pradesh Train Live Status: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मुख्य रेलवे स्टेशन चारबाग जंक्शन LKO-LJN है. देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक चारबाग जंक्शन भारत के अधिकांश प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. लखनऊ से खुलने वाली ट्रेनों का अपडेट आपको यहां मिलेगा. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, रायबरेली, आगरा, लखीमपुर, बरेली, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, आजमगढ़ से रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

काशी विश्वनाथ और जनता एक्सप्रेस 12 अप्रैल तक निरस्त

लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक की दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें 12 अप्रैल तक निरस्त कर दी गई हैं. इसके बाद देहरादून व दिल्ली समेत अन्य स्टेशनों का आरक्षित टिकट बुक कराने वाले यात्री इसे निरस्त कराने में जुटे हैं. मुरादाबाद रेल मंडल के बंथरा व रसुइया रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण के लिए संचालन विभाग ने ब्लॉक स्वीकृत किया है. संचालन विभाग ने गौरीगंज व अमेठी के रास्ते गुजरने वाली चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जारी आदेश में 12 अप्रैल तक वाराणसी से दिल्ली के बीच संचालित काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और वाराणसी से देहरादून के बीच संचालित जनता एक्सप्रेस अप-डाउन के निरस्त रहने की बात कही गई है.

लखनऊ से झांसी रूट पर समय पर चल रही दोनों ट्रेन

लखनऊ से झांसी रूट पर चलने वाली दो रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं. इनमें 01824 [LKO-VGLJ] LKO-VGLB UNRSRVED EXP SP और 12184 [PBH-BPL] PBH-BPL SUF EXP अपने निर्धारित समय पर चल रही है.

सद्भावना और नौचंदी एक्सप्रेस चार दिन रद्द, सफर पर निकलने से पहलें जानें पूरी डिटेल

मुरादाबाद-रोजा मंडल के बंथरा व रसुइया रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण का काम चल रहा है. इस वजह से सद्भावना और नौचंदी एक्सप्रेस शनिवार से चार दिन तक रद्द कर दी गई हैं. इन ट्रेनों के नहीं चलने से यात्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बंथरा और रसुइया रेलवे स्टेशन पर छह अप्रैल से लूप लाइन निर्माण का काम चल रहा है. इस काम के लिए रेलवे ने अलग-अलग दिन ब्लॉक लिया है. ऐसे में ट्रेन नंबर 14511 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक नहीं चलेगी. यह ट्रेन मेरठ, मुजफ्फरनगर से होकर सहारनपुर आती है. ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ सद्भावना एक्सप्रेस आठ अप्रैल से 11 अप्रैल तक रद्द रहेगी. यह ट्रेन शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, लक्सर होते हुए सहारनपुर से होकर चंडीगढ़ जाती है.

कानपुर-हावड़ा रूट पर निर्धारित समय पर चल रही 12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस

कानपुर से हावड़ा रूट पर 12308 [JU-HWH] JU HWH EXP अपने निर्धारित समय 13:05 पर चल रही है. यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होकर हावड़ा पहुंचेगी. वहीं 12312 [KLK-HWH] KLK HWH NETAJI EXP भी ​अपने निर्धारित समय 13:45 पर चल रही है. इसी रूट पर एक अन्य ट्रेन 12274 [NDLS-HWH] NDLS-HWH DURONTO EXP भी शनिवार को अपने निर्धारित 17:35 पर चल रही है.

Uttar Pradesh Train Live Status: काशी विश्वनाथ और जनता एक्सप्रेस 12 अप्रैल तक निरस्त, सफर से पहले देखें अपडेट
Uttar pradesh train live status: काशी विश्वनाथ और जनता एक्सप्रेस 12 अप्रैल तक निरस्त, सफर से पहले देखें अपडेट 1

बरेली-शाहजहांपुर के बीच लूप लाइन के कारण आज आठ रेलगाड़ियां रद्द

बरेली-शाहजहांपुर के बीच बंथरा और रसुइया स्टेशनों पर लूप लाइन के लिए मेगा ब्लॉक शुरू होने का असर कई रेलगाड़ियों पर पड़ा है. इस वजह से शनिवार को आठ ट्रेनें रद्द की गई हैं.

  • 14308 प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस

  • 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

  • 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस

  • 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस

  • 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

  • 12369 कुंभ एक्सप्रेस

  • 12328 उपासना एक्सप्रेस

  • 14512 सहारनपुर-प्रयाग एक्सप्रेस

लखनऊ-पटना रूट पर रेलगाड़ियों की स्थिति

लखनऊ से पटना रूट पर 13006 [ASR-HWH] ASR-HWH MAIL शनिवार को अपने तय समय पर चल रही है. वहीं 12370 [DDN-HWH] DDN HWH KUMBHA EXP अपने निर्धारित समय से 10 घंटे से अधिक समय से देरी से चल रही है. यात्री सफर पर निकलने से पहले ट्रेन की सही स्थिति यहां देखते रहें.

Uttar Pradesh Train Live Status: काशी विश्वनाथ और जनता एक्सप्रेस 12 अप्रैल तक निरस्त, सफर से पहले देखें अपडेट
Uttar pradesh train live status: काशी विश्वनाथ और जनता एक्सप्रेस 12 अप्रैल तक निरस्त, सफर से पहले देखें अपडेट 2
Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel