23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Weather Alert: न्यू ईयर से पहले ठंड से राहत नहीं, यूपी के कई जिलों में शीतलहरी का खतरा!

Weather Forecast In UP: डॉ राय के मुताबिक दो-तीन दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के आने के संकेत हैं जिस कारण उत्तर भारत समेत विभिन्न इलाकों में ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा.

उत्तर भारत के विभिन्न जिलों में ठंड का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्रयागराज की बात की जाए तो 2 दिन पहले पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. हालांकि दिन में निकल रही धूप ने ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी है.

दिन में गुनगुनी धूप के बाद सूरज ढलते ही गलन बढ़ जा रही है. जिस कारण लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे है. अचानक से बढ़ी इस ठंड की वजह बीते सप्ताह आए पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है. साइबेरियन और हिमालय की ओर से आ रही हवा की वजह से ठंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

सूबे में बढ़ती ठंड के संबंध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ शैलेंद्र राय ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि दो-तीन दिन पहले अचानक जो ठंड बढ़ी है, उसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही अचानक से तापमान में गिरावट देखने को मिली थी. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में एक बार फिर इसके आने की संभावना है. जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है.

डॉ शैलेंद्र राय बताते है की भारत पाकिस्तान के मध्य ऊपर स्थित मेडिटेरियन सागर से आने वाली हवाओं को पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है. इसके कारण ही पहाड़ी इलाकों में अक्सर हिमपात होता है. यही हवाएं जब उत्तर भारत की ओर आती हैं तो यहां तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड बढ़ जाती है.

डॉ राय के मुताबिक दो-तीन दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के आने के संकेत हैं जिस कारण उत्तर भारत समेत विभिन्न इलाकों में ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं प्रयागराज शहर की बात की जाए तो बुधवार को सूरज ढलने के बाद अचानक से पारे में गिरावट देखने को मिली. लोग ठंड में राहत के लिए अलाव तापते नज़र आए.

Also Read: Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ से होगी बारिश-बर्फबारी, जानिए कहां चलेगी शीतलहर, किस राज्य में रहेगा कोहरा

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel