लाइव अपडेट
UP Weather Live: वाराणसी के घाटों पर तेज हवाओं के कारण सन्नाटा
वाराणसी में अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते के बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. धूप के साथ गर्म हवाओं के कारण तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. इस वजह से लोगों से गुलजार रहने वाले दशाश्वमेध, अस्सी, राजेंद्र प्रसाद घाट पर सन्नाटा पसरा रहता है. आने वाले दिनों में अभी तापमान में और बढ़ोतरी के आसार हैं.
UP Weather Live: कानपुर में हीट वेव से और बढ़ेगी मुश्किलें
कानपुर में गर्मी अप्रैल में सितम ढा रही है. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में हीट वेव की रफ्तार और तेज होने की संभावना जताई है. इस बार बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ने से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लेकिन, इसका असर एक दिन से अधिक नहीं रहेगा. अगले दिन से फिर गर्मी चरम पर जा सकती है.
UP Weather Live: यूपी में हीटवेव
यूपी में हीटवेव का सितम जारी है. लोग गर्मी से बेहाल हैं. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 18 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच बारिश हो सकती है.
UP Weather Live: गोरखपुर में भीषण गर्मी
गोरखपुर में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. लगातार 2 दिनों से भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं. लोग दोपहर में घरों से कम निकल रहें है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं. लगातार दो दिनों से गोरखपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार रिकार्ड किया गया. ऐसे में लोगों को आसमान से धूप के जरिए आग बरसने का एहसास हुआ.
अब लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द बरसात हो जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आय जिससे उनको इस भीषण गर्मी से राहत मिलें. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि गोरखपुर में 20 अप्रैल से गरज चमक के साथ मामूली वर्षा हो सकती है. और वर्षा का ये सिलसिला रुक रुक कर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग की अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो अप्रैल के औसत अधिकतम तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अप्रैल महीने में लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 11 अप्रैल को 37.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया जो बढ़ कर 17 अप्रैल को 41.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
UP Weather Live: गाजियाबाद में भीषण गर्मी
आईएमडी ने आज यूपी के गाजियाबाद में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भविष्यवाणी की है.
IMD predicts mercury to touch 40 degrees Celsius in UP's Ghaziabad today
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 18, 2023
Data source: IMD pic.twitter.com/F2Kmee7uen
UP Weather Live: लखनऊ में मौसम
राजधानी लखनऊ में 18 अप्रैल 2023 को सुबह से धूप है. 12 बजे से पहले यहां तेज धूप निकली हुई है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
UP Weather Live: आगरा में हीटवेव
आगरा में तेजी से बढ़ रहे तापमान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव की गाइडलाइन जारी की है. हीटवेव की एडवाइजरी जारी कर स्वास्थ विभाग द्वारा लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है. वहीं लोगों को हीट वेव व गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हीटवेव की चेतावनी को देखते हुए जिले में ब्लाक स्तर पर इलाज की पूर्ण व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं. स्टाफ को निर्देशित कर दिया गया है कि वह लोग सक्रिय रहे साथ ही उन्हें किसी भी विपरीत परिस्थिति में तुरंत राहत पहुंचाने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई है.