30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से वरुण गांधी का नाम गायब, मां को भी नहीं मिली जगह

UP Election 2022: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में से पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का नाम गायब है. उनकी मां मेनका गांधी को भी इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है.

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट बुधवार को जारी कर दी. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 30 नेताओं को शामिल किया गया है. इस लिस्ट से वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी का नाम गायब है. वरुण गांधी पीलीभीत से, जबकि मेनका गांधी सुलतानपुर से सांसद हैं. इससे सियासी गलियारे में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल, बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव के समय भी वरुण गांधी का नाम लिस्ट से गायब था. हालांकि तीसरे और चौथे चरण में उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हुआ था. उनकी मां मेनका गांधी को उस समय भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिली थी.

Also Read: वरुण गांधी की ओमिक्रॉन के साथ भ्रष्ट राजनीति खत्म करने की अपील, कहा- हमें देश बचाना है

बता दें, वरुण गांधी कभी एमएसपी के मुद्दों को लेकर तो कभी गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न होने को लेकर, बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई बार पत्र भी लिख चुके हैं. इसके अलावा, नाइट कर्फ्यू, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था को लेकर भी वरुण गांधी ने सरकार को घेरा था.

Also Read: योगी सरकार के नाइट कर्फ्यू पर वरुण गांधी का सवाल, चुनावी रैली कर कोरोना कंट्रोल का ये कौन सा फॉर्मूला?

बीजेपी सांसद वरुण गांधी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि पार्टी लाइन से हटकर कुछ बोलने से आपको डर नहीं लगता है? आपका पार्टी नेतृत्व से कोई संवाद हुआ? इस पर उन्होंने कहा कि देखिए, मैं किसी डर या व्यक्तिगत लाभ-हानि की दृष्टि से राजनीति नहीं करता. यदि जनसरोकार के मुद्दों को उठा नहीं सकता तो ऐसी राजनीति का कोई अर्थ नहीं है.

वरुण गांधी ने कहा कि जनता के हित में बोलता हूं तो कौन रोकेगा, कौन टोकेगा. पार्टी में संवाद तो होता रहता है. मेरे विचारों को मानने से पार्टी का लाभ ही होगा.

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में बीजेपी के स्टार प्रचारक

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को जगह मिली है.

Also Read: Pilibhit News: वरुण गांधी का ‘घटते रोजगार, बढ़ते भ्रष्टाचार’ पर ट्वीट- सरकार हर मोर्चे पर नाकाम

इसके अलावा, यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, जनरल वीके सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, बीएल वर्मा, राजवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कांता कर्दम, रजनीकांत महेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर, भोला सिंह खटीक और जसवंत सैनी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel