21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP MLC Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले हो सकती है विधान परिषद की वोटिंग; रिपोर्ट तैयार-मुहर का इंतज़ार!

संभव है कि 8 से 15 दिसंबर के बीच ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाए. साथ ही, यदि चुनाव जनवरी में नहीं होंगे तो इनकी तारीख मई-जून तक खिसक सकती है.

MLC Election 2022 In UP: विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों पर चुनाव जनवरी में होने के आसार बन रहे हैं. दरअसल, 7 मार्च 2022 को सभी 36 सीटों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में संभव है कि चुनाव आयोग 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले ही इसका निर्वाचन करा दे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में निकाय सदस्यों की मतदाता सूची तैयार करके राज्य की योगी सरकार ने चुनाव आयोग के पास अपनी रिपोर्ट भेजी है.

क्या कहती है क्रोनोलॉजी?

बता दें कि विधान परिषद की इन सीटों के नतीजे ही उच्च सदन में किसी भी दल को वर्चस्व दिलाते हैं. निर्वाचन आयोग की प्रदेश कार्यकारिणी के आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, संविधान के तहत विधानसभा की सीटों पर उनके खाली होने की तारीख से 6 महीने पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. यही कारण है कि विधान परिषद की इन सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया इनके खाली होने की तारीख से तीन महीने पहले ही शुरू की जा सकती है. इन हालातों में संभव है कि 8 से 15 दिसंबर के बीच ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाए. उन्होंने यह भी बताया है कि यदि चुनाव जनवरी में नहीं होंगे तो इनकी तारीख मई-जून तक खिसक सकती है.

गौरतलब है कि फरवरी-मार्च में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस कारण विधान परिषद का चुनाव कराने के लिए आयोग के अधिकारियों को माथापच्ची करनी पड़ रही है. यहां यह जानना जरूरी है कि इसका चुनाव साल 2016 में 30 जनवरी को इसका कार्यक्रम जारी हुआ था और 3 मार्च को चुनाव हुए थे. सदस्यों ने 7 मार्च को शपथ ली थी. विधान परिषद सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं. लिहाजा इनका कार्यकाल 7 मार्च को खत्म होगा. फिलहाल विधान परिषद चुनाव को जनवरी में सम्पन्न कराने के लिए फाइल तो बन गई है. मगर उस पर अभी कोई मुहर नहीं लगी है.

Also Read: लखनऊ में आज दोपहर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सियासी गलियारों में अटकलें तेज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel