UP Weather Update Today: लखनऊ में 28 जून से शुरू हुई बारिश का सिलसिला मानसून की सक्रियता से रुक-रुककर शुक्रवार को भी जारी रहा है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटे में मानसून के सक्रिय होने से लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, प्रतापगढ़, बलरामपुर, बस्ती, आजमगढ़ और अयोध्या समेत पश्चिमी यूपी में बारिश हुई है. इसमें से सबसे अधिक 116 मिमी बारिश प्रतापगढ़ और 84 मिमी बारिश पश्चिमी जालौन में रेकॉर्ड की गई है. इस बीच लखनऊ में औसतन 1.6 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई है. वहीं दिन का सामान्य तापमान 30.3 और रात का 26.7 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। राजधानी में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है. मानसून के सक्रिय रहने की स्थिति में आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावनाएं हैं.
लेटेस्ट वीडियो
UP Weather Update: लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट
UP Weather Update Today: लखनऊ में 28 जून से शुरू हुई बारिश का सिलसिला मानसून की सक्रियता से रुक-रुककर शुक्रवार को भी जारी रहा है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- lucknow news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए