26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Ration: यूपी में मार्च तक मिलेगा मुफ्त राशन, गेंहू-चावल के साथ दाल और सरसों तेल भी देगी सरकार

Free Ration in UP: योगी सरकार की ओर से दिसंबर माह में सभी कार्डधारकों को एक लीटर सरसों या रिफाइंड तेल, एक किग्रा दाल या चना, एक किग्रा नमक का वितरण किया जाएगा.

यूपी में चुनावी साल में मोदी सरकार के बाद अब योगी सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया है. केंद्र द्वारा मार्च तक मिलने वाले मुफ्त राशन में योगी सरकार ने दाल और सरसों तेल को भी जोड़ा है. बता दें कि नवंबर तक मिल रहे मुफ्त राशन को केंद्र ने बढ़ाकर मार्च तक कर दिया है.

जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ऐलान किया है कि मुफ्त राशन के साथ दाल, सरसों तेल और नमक दिया जाएगा. यह अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा. यूपी में करीब 15 करोड़ पात्र राशनकार्ड धारक हैं.

कितना मिलेगा अनाज- बता दें कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किलो गेंहू और 15 किलो चावल प्रदान किया जाता है. वहीं केंद्र कै ऐलान से फिर से एक्स्ट्रा प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज मिलेगा. जबकि योगी सरकार की ओर से दिसंबर माह में सभी कार्डधारकों को एक लीटर सरसों या रिफाइंड तेल, एक किग्रा दाल या चना, एक किग्रा नमक का वितरण किया जाएगा.

चुनावी साल में सरकार का ऐलान- बता दें कि नवंबर तक ही पीएम अन्न योजना के तहत फ्री राशन मिलना था, लेकिन पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में इसे बढ़ाकर मार्च किया गया. बताया जा रहा है कि यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

गौरतलब है कि इस योजना का लाभ लोगों को कोरोना काल से मिल रहा है. केंद्र सरकार ने वन राशन वन नेशन कार्ड लागू करते हुए फ्री राशन देने का ऐलान किया था. केंद्र सरकार ने कहा था कि सरकार लॉकडाउन में सबको फ्री अनाज देगी, जो कि अब तक चल रही है.

Also Read: योगी जी! माफियाओं पर बुलडोजर चलाना छोड़िए, हमें ‘बिच्छू गैंग’ के आतंक से बचाइये, बोले गोरखपुर के लोग

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel