Viral Video: ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण घुटनों तक भरे पानी से होकर शव यात्रा निकालते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि लोग पैंट को घुटनों तक मोड़कर शव यात्रा में शामिल हैं.
लबालब पानी से भरा रास्ता
गौतमबुद्ध नगर जिले के रोजा जलालपुर गांव में श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है. बारिश के कारण रास्ता लबालब पानी से भर गया, जिससे लोगों को अंतिम यात्रा के लिए भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे मामूली बारिश में भी रास्ता तालाब में तब्दील हो जाता है.
प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल
वीडियो बनाने वाले ने दावा किया है कि ग्रामीणों की तरफ से संबंधित विभाग को सूचित किया जा चुका है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है, क्योंकि गांव में बारिश का पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है. वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन और विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द श्मशान घाट तक पक्के रास्ते का निर्माण कराया जाए और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए.
देखें Viral Video
ये योगी जी द्वारा बनाई गई हाइटेक सिटी ग्रेटर नोएडा का हाल है।
— राहुल गाज़ियाबाद (@RahulGhaziabadd) July 10, 2025
रोजा जलालपुर गांव के लोगों को श्मशान घाट तक अर्थी ले जाने में घुटने तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
डबल इंजन सरकार ने अपने सारे डिब्बे भ्रष्टाचार के पैसों से भर लिए हैं और जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है। pic.twitter.com/Kbt9i8RdQ1