25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर प्रदेश में हो सकता है बड़ा परिवर्तन, 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर योगी कैबिनेट में मंथन

UP cabinet meeting : उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं और बीजेपी इन सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है. इसके लिए पार्टी में मंथन जारी है ,

UP cabinet meeting : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. यूपी कैबिनेट की इस बैठक को बहुत ही अहम माना जा रहा है क्योंकि सूत्रों के हवाले से जो सूचना आ रही है, उसके अनुसार उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव संभव है. उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं और बीजेपी इन सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है. इसके लिए पार्टी में मंथन जारी है और संभव है कि मंत्रिमंडल और संगठन दोनों में ही बड़ा बदलाव हो.

शीर्ष नेतृत्व अभी योगी को सजा नहीं देना चाहता

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि कोई बड़ा बदलाव जल्द ही होने जा रहा है. उन्होंने यह कहा है कि सरकार से बड़ा संगठन है. मौर्य जैसे संकेत दे रहे हैं, उसमें यह आशंका भी जताई जा रही है कि सीएम पद को लेकर भी पार्टी में मंथन चल रहा है. केशव प्रसाद मौर्य ने जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अभी सीएम पद पर किसी दूसरे व्यक्ति को लाने के पक्ष में नहीं है.

अति आत्मविश्वास पार्टी के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में उनकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा. इसपर योगी आदित्यनाथ ने अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया था. अब पार्टी विधानसभा उपचुनाव के लिए काफी फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहती है, ताकि उन्हें और नुकसान ना उठाना पड़े. योगी कैबिनेट की आज जो बैठक हो रही है, उसमें इन्हीं मुद्दों पर चर्चा होगी. योगी अपने मंत्रियों से सलाह -मशविरा करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे.

Also Read : कश्मीरी पंडितों की घर वापसी से जुड़े हैं जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के तार, जानें अंदरखाने की बात

CrPC 125 :  सीआरपीसी 125 में क्या हैं प्रावधान जिनके आधार पर SC ने मुस्लिम महिलाओं को दिया पति से गुजारा भत्ता मांगने का अधिकार

मौलाना तौकीर रजा के सामूहिक धर्मांतरण कार्यक्रम पर बवाल, BJP भड़की, प्रशासन ने दी कार्रवाई की चेतावनी

बीजेपी प्रदेश में कमजोर हुई है : अखिलेश यादव

योगी कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैबिनेट की बैठक में विकास परियोजनाओं, बाढ़ की स्थिति पर चर्चा हुई. साथ ही विधानसभा उपचुनाव पर भी चर्चा हुई, क्योंकि हमें दस में से दस सीट जीतनी है. जब उनसे मीडिया ने नेतृत्व परिवर्तन से जुड़े सवाल पूछे, तो वे बिना जवाब दिए अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि पार्टी प्रदेश में काफी कमजोर हो गई है.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel