22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: संभल और कानपुर में जुमे की नमाज का समय बदला, होली के दिन जामा मस्जिद कमेटी ने जारी किया फरमान!

UP News: उत्तर प्रदेश में होली और जुम्मे की नमाज एक साथ होने के कारण प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने सभी हिंदू-मुस्लिम समुदायों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने का आग्रह किया है.

UP News: होली की तारीखें निर्धारित हो गई हैं. होलिका दहन 13 मार्च 2025 को होगा, और इसके अगले दिन 14 मार्च 2025 को रंगों वाली होली मनाई जाएगी. इस बार 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटियों ने नमाज का समय बदलने का फैसला लिया है. इसको लेकर सभी मस्जिदों में नोटिस चस्पा की गई है. अब, जुमे की नमाज 14 मार्च को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर अदा की जाएगी. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने नगर के लोगों से दोनों त्योहारों को शांति से मनाने की अपील की है.

होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण नमाज के समय को लेकर जो असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. अब वह दूर हो गयी है. संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने फैसला किया है कि 14 मार्च 2025 को जुमे की नमाज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर अदा की जाएगी. संभल जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने ऐलान किया कि यह निर्णय शहर में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए लिया गया है. उन्होंने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील भी की है.

होली और जुमे की नमाज को प्रेम से मनाएं

नोटिस में लिखा गया है कि 14 मार्च को होली को देखते हुए जुमा की नमाज 2 बजकर 30 मिनट पर अदा की जाएगी. सभी मुसलमान घरों में रहकर इबादत करें और बेवजह बाहर न निकलें. मस्जिद कमेटी ने यह भी कहा है कि अगर कोई अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहे, तो वहां भी जा सकता है. अगर कहीं कोई समस्या होती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. संभल और कानपुर में मस्जिद प्रबंधन ने बाहर नोटिस लगाकर इसकी जानकारी दी है.

Also Read: दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली पर दिया ऐसा बयान, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र तक छिड़ा घमासान

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel